ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने 12 घंटे की स्टेडियम रन जीती

0
1063

झाँसी। चंडीगढ़ में 9 मार्च व 10 मार्च 2019 को आयोजित 12 घंटे स्टेडियम रन में ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने भाग लिया। इस स्टेडियम रन में देश के लगभग 250 अल्ट्रा मैराथन रनर ने भाग लिया था। यह स्टेडियम रन एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया से अप्रूवड़ एवं एशियन और वल्र्ड अल्ट्रा चै िपयनशिप के लिए क्वालीफायर स्टेडियम रन थी। इस स्टेडियम रन में ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुन्तल ने 12 घंटे में कुल 118.7 कि.मी की दूरी तय करके एक बार फिर से झाँसी का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगित में ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुन्तल ने 9मार्च शाम छह बजे से लेकर 10 मार्च सुबह 6 बजे तक लगातार स्टेडियम के अंदर दौड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्ंदी से 10 कि.मी के अंतर से रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लगातार 12 घंटे सिथेंटिक ट्रैक पर स्टेडियम में दौडऩा धावक के शारीरिक फिटनेस एवं मानसिक टफनेंस की हर तरह से परेक्षी लेता है।
पूर्व में 20 जनवरी को आयोजित एशिया की सबसे बड़ी टाटा मु बई मैराथन में ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने 42.2 कि.मी मैराथन 3 घंटे 23 मिनट एवं 53 सेकंड में पूरी कर झाँसी का नाम रोशन किया। ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने 6 जनवरी 2019 को कोटा में आयोजित 63 कि.मी अलट्रा मैराथन 5 घंटे 39 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इससे पूर्व गतवर्ष सितंबर माह में ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने जयपुर इंटरनेशनल ट्राइथलॉन में 12 घंटे 23 मिनट में 3800 मी. स्वीमिंग 182 कि.मी साइकलिंग एवं 42 कि.मी दौड़ लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर आयरमैन का खिताब जीता था। ले.कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने नवम्‍बर माह में कुरुक्षेत्र में आयोजित 23 वीं दौड साइकिलिंग चैम्‍पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। ले. कर्नल स्वरुप सिंह एक आयरमैन, अलट्रा मैराथनअर, मैराथनअर, नेशनल लेवल साइकलिस्ट होने के साथ पैरा कमाण्डो भी है। वर्तमान में वह व्हाइट टाइगर डिवीजन की व्हाइट टाइगर ईगल बटालियन झाँसी में तैनात है। इन्होंने अपनी बटालियन एवं डिवीजन के संसाधनों का भरपूर प्रयोग करते हुए झाँसी में रहकर तैयारी की। यह पूर्व में 10 पैरा (एस एफ) एवं 2 (1) पैरा फीड्ड वर्कशॉप में तैनात रह चुके हैं। इन्होंने आईआईटी दिल्ली में प्रॉडक्शन इंजीनियिंरग में एम टैक भी किया है। ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल मूलत: मथुरा के रहने वाले हैं। वह महाराज ग्रुप, मथुरा के चेयरमैन प्रीतम सिंह प्रमुख के अनुज है। इनके अनुज मेजर सचिन सिंह कुन्तल ने चंड़ीगढ़ स्टेडियम रन में 100 कि.मी. दूरी की दौड़ में हिस्सा लिया एवं 9 घंटे 13 मिनट में पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहले मेजर सचिन सिंह कुन्तल ने इंडिया गेट से कारगिल वार मेमोरियल तक 1401 कि.मी डुआथलॉन करके लि का बुक में नाम दर्ज कराया था। सचिन एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं जो कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय करा चुके हैं। सचिन वर्तमान में योल कैन्ट में पदस्थ है। यह दोनों भाई अपने माता-पिता महाराज सिंह एवं श्रीमती हरनन्दी तथा अग्रज प्रीतम सिंह को अपना आदर्श मानते हैं।

LEAVE A REPLY