हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

0 किले के समीप श्रमदान से होगा शुभारम्भ 0 मिलेनियम पुरूष व महिला को किया जाएगा सम्मानित

0
1005

झांसी। जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण गरिमा और उल्लास से मनाया जाएगा। 26 जनवरी को किले के समीप श्रमदान से शुभारम्भ किया जाएगा। समारोह में मिलेनियम पुरूष व महिला को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे युवा मतदाता जो एक जनवरी 2000 को जन्म लिए हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने गांधी सभागार में 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को दी और उनसे सुझाव आमंत्रित किए।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में स्वच्छता और सौर ऊर्जासे सम्बंधित कार्यक्रम प्राथमिकता से कराने की बात कही। गणतंत्र दिवस पर होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन व संविधान में उल्लेखित संकल्प का स्मरण कराने से होगा। सुबह 9.15 बजे झांसी किले पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारा, सुबह 9.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन, सुबह 10 बजे शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता धर्मनिरपेक्षता के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर हरगोविंद कुशवाहा, संजय पटवारी, दीपशिखा शर्मा, मोहन नेपाली, अजीत राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY