मतदान के दिन को महोत्‍सव बनाने की करो तैयारी – सीडीओ

0
1434

झांसी। मतदाता मतदान अवश्य करें। 29 अप्रैल 2019 को मतदान करना न भूले। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में झांसी जनपद को प्रथम एवं अग्रणी स्थान प्राप्त कराने हेतु आज विकास भवन सभागार में शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी के कुशल मार्गदर्शन में निखिल टीकाराम फुंडे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सिस्टमैटिक वोटर इलैक्टोरल एजूकेशन प्रोग्राम (स्वीप) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद झांसी के सभी विभागो के अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, एनजीओ ने दिनांक 25 मार्च से 28 अप्रैल 2019 तक ‘‘मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों’’ की योजना को प्रस्तुत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता ‘‘स्वीप’’ के अन्तर्गत जनपद झांसी में क्रियान्वित की जाने वाली चतुर्थ चरण की कार्य योजना के क्रियान्वयन की तिथि 25 मार्च से 28 अप्रैल 2019 तक होगी। समस्त अधिकारी एवं संगठन का दायित्व होगा कि वह कलैण्डर के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन कराकर उसकी सीडी एवं फोटोग्राफ्स सहित विवरण नोडल प्रभारी स्वीप को अवश्य उपलब्ध कराये ताकि आयोग की जानकारी कार्यक्रमों को लाया जा सके। उन्होने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का महत्व निर्वाचन के दौरान बढ़ जाता है, क्योंकि लोागे को जानकारी देनी होती है कि वह अपना वोट अवश्य करें। आज जो कलैण्डर तैयार किया गया जिसमें सरकारी विभागो के साथ अन्य संगठन व एनजीओ की सहभागिता और आपसी समन्वय से कार्यक्रमों का आयोजन करेगे ताकि जनपद में सर्वाधिक मतदान हो। उन्होने सुझाव दिया कि पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं को टारगेट किया जाए और उन्हे मतदान के महत्व को बताया जाए। उन्होने कहा कि मतदान दिवस को एक उत्सव की तरह आयोजित किया जाए। उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 ऐसे बूथ का चयन कर लिया जाए, जहां वोटिंग प्रतिषत कम रहा हो। वहां मतदाता जागरुकता टीम गठित कर डोर-टू-डोर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के प्रेरित करें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केन्द्र को बनाया जाना है, एसडीएम बूथ का चयन करे और बूथ को सजाया जाए व वहां उत्सव-सा माहौल बनाया जाए।
बैठक में महिलाओ की मतदान सहभगिता बढ़ाने के लिए समस्त एसडीएम, प्रधानों, बीएलओ व सेक्टर अधिकारियों की मदद से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होने कहा कि उपायुक्त मनरेगा व सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि गांवों में लाउडस्पीकर द्वारा एनाउसमंट के माध्यम से मतदाता जागरुकता का प्रसार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही ‘‘आओ मतदान करे हम’’ मुहिम हेतु शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान चलाये। सीडीओ ने कलैण्डर के अनुसार प्रत्येक तहसील में 25 मार्च से चुनाव पाठशाला का भी आयोजन कराये जाने के निर्देश दिए। मतदाता जागरुकता रैली जनपद स्तर पर भव्यता से निकाली जाए तथा मतदाता जागरुकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, कार्टून, प्रभातफेरी, रंगोली, गीत प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 25 मार्च से 28 अप्रैल 2019 के मध्य आयोजित किये जाएगे। बैठक में मतदान कैसे करे अभियान युवक दलों द्वारा गांव-गांव में भी आयोजित हो ताकि ग्रामीण लोग मतदान हेतु जागरुक हो सके। जागरुकता अभियान में ‘‘मतदान जागरुकता किसान गोष्ठियो’’ का भी आयोजन किया जाना है। उप कृषि निदेशक ग्राम वार तैयारियों कर ले। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि में ‘‘मां-बेटी और सास-बहु चले बूथ की ओर’’ प्रत्येक ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगे। उन्होने बताया कि 10 अप्रैल को मेडीकल कालेज, महाविद्यालयों में ‘‘मेरा वोट मेरी ताकत’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। इण्टर कालेज, महाविद्यालयों तथा मेडीकल कालेज में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जाएगा। जहां लोगों को मतदान से होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर डीआईओएस ने आॅनलाइन मतदाता में सूची में कैसे नाम जोड़ा जा सके, उसकी बिन्दुवार जानकारी दी। जनपद स्तर मतदाता जागरुकता मैराथन जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा आयोजित होगी व फेसबुक पेज ‘‘आओ मिलकर मतदान करे सब’’ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कौशल विकास द्वारा मतदान जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। दिव्यांगजनों की निर्वाचन भागीदारी बढ़ाने हेतु तहसीलस्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाएगे। मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों में राजनैतिक पार्टियों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होने व्यापारिक संगठनों से जनपद में होर्डिग्स एवं बैनर के माध्यम से मतदाता जागरुकता बढ़ाने के लिए आव्हान किया। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग/स्वीप नोडल प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, स्वीप संयोजिक डाॅ. नीति शास्त्री, डीआईओए डाॅ. एन.के.पाण्डेय, धर्मगुरु आचार्य हरिओम पाठक, ज्ञानी महेन्द्र सिंह, फादर सदानंद, आंकाक्षा समिति की ओर से श्रीमती सुमन राय, इनर व्हील क्लब श्रीमती सीमा गुप्ता, इनरव्हील वीरांगना देवप्रिया उक्सा, संजय पटवारी उ.प्र. व्यापार मण्डल, कंचन आहूजा, अर्पणा दुबे, रजनी गुप्ता, अर्पणा द्विवेदी देवराज चतुर्वेदी, फिरोज खान, डाॅ. अनु निगम, डा. जाकिर जेसीसी, जगमोहन बडौनियां, मनमोहन मनु, नागरिक सुरक्षा संगठन, जेसीज, लायन्स, रोटरी, उ.प्र. उद्योग व्यापर मण्डल, नीमा, मानवता के लिए एक कदम प्रइवेट शिक्षक ऐसोसिएशसन, मानव विकास संस्थान, मेरा भारत मिशन आदि उपस्थित रहे। बैठक में विशेष आभार अजय पस्तोर उद्योग विभाग व सचिन वर्मा जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम. द्वारा व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY