तनाव मुक्त रहने व मन को एकाग्र करने के बताये तरीके

- आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन

0
772

झांसी। आर्ट ऑफ लिविंग झांसी चैप्टर के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन हुआ।
हैप्पीनेस प्रोग्राम में एक विशेष कोर्स के द्वारा तनाव पर नियंत्रण पाना, सकारात्मक नजरिया, जागरूकता, जिम्मेदारी, बेहतर निर्णय लेने की क्षमता, शांत मन, एकाग्रता आदि पर विशेष बल दिया । कोर्स के कई प्रोसेस द्वारा वर्तमान मे तनावमुक्त रहना व हर तरह की परिस्थिति को कैसे स्वीकार किया जाये आदि को सुंदर तरीके से सिखाया गया। प्रशिक्षिका श्रीमती कंचन आहूजा व राघव सूरी ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के इस हैप्पीनेस प्रोग्राम में झाँसी के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों का अनुभव बेहद सुंदर था। इस कोर्स द्वारा उन्होने अपने आपमे परिवर्तन महसूस किया तथा आने वाले माह मे एक बड़े कोर्स करने का संकल्प लिया । समापन समारोह में योग गुरू रविशंकर जी की प्रमुख सुदर्शन क्रिया का अनुभव भी प्रतिभागियों को कराया गया। कोर्स के दौरान संजय साहू व कल्पना साहू ने हैप्पीनेस प्रोग्राम के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान संस्था के अनुयायी चंद्रकुमार आहूजा, रुचि अरोरा, छाया, पल्लवी सिंह, नीलम खन्ना व सिम्मी सूरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY