विवि: माइनस पांच डिग्री में रहकर लिया प्रशिक्षण

छात्रों ने किया एडवेंचर एवं पर्वतारोहण टूर

0
949

झांसी। इंस्टीटयूट आॅफ टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेण्ट संस्थान के एमबीए तथा बीबीए के प्रथम वर्ष के 72 छात्रों द्वारा अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, मनाली के साथ सात दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में सहभागिता की, जिसमें छात्रों को पहाड़ी पर चढ़ना, रैपलिंग, स्नो क्राफ्ट, ट्रैकिंग, स्कीइंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान दिनचर्या में सुबह 5 बजे से वार्म-अप एक्सरसाइज, एक्सक्लूजन से शुरू होकर शाम 6 बजे तक स्टूडेंट्स को व्यस्त रखा जाता था। एडवेंचर टूरिज्म में प्रयोग में आने वाली सभी इक्विपमेंट्स से भी परिचय करवाया गया एवम आपदा प्रबंधन के दौरान किन सावधानी को बरते, इन सबके बारे में जानकारी दी गई।


विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील काबिया ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बर्फबारी होने के कारण छात्रों ने स्कीईंग का भरपूर आनंद लिया। सोलंग वैली में 25 से 30 फीट बर्फ मिली, जो कई वर्षों बाद इतना अधिक स्नोफॉल होने के कारण थी। टूर लीडर के तौर पर विभाग से आयुष सक्सेना, मेधा जायसवाल, शैलेन्द्र तिवारी, दीपा काबिया, एवं प्रो. सुनील काबिया ने अगुवाई की। डॉक्टर शैलेन्द्र तिवारी का मानना है कि देश के हर युवा को इस तरह की एक्टिविटी में भाग लेना चाहिए, जिससे छात्र का कॉन्फिडेंस बिल्डिंग एवं पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट होता है। साथ में दृढ़ इच्छाशक्ति और देश प्रेम की भावना प्रबल होती है। माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक कर्नल राना द्वारा छात्रों की सीखने की क्षमता और उनके अनुशासन की प्रशंसा की। छात्र कार्तिक ने बताया कि उनमें इकोटूरिज्म और नेचर टूरिज्म को भी समझने में मदद मिली। श्रद्धा सक्सेना ने बताया कि इतने कठिन प्रशिक्षण के बाद अब कुछ भी असम्भव नहीं लगता। माइनस 5 डिग्री में रहकर प्रशिक्षण लेना और अभ्यास करना अत्यंत रोमांचक था। टूर में अखिल, दीपराज, शोभाग्य, प्रिंस, राजी, अंजलि, दिशा, सागर, श्रद्धा, सुमित, श्रेयांसि, अदनान, वसीम, आदर्श, वंशिका, प्रियांशु, सादाब, छवि सेघल, हर्षित, अनुपम, मन्होर इत्यादि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY