गरीब बच्‍चों के संग उड़ान संस्‍था ने उड़ाया रंग गुलाल

0
1002

झाँसी। उड़ान जन कल्याण समिति के तत्वावधान में उड़ान संस्था के सदस्यों ने डेली गांव स्‍थित गरीब बस्ती में जाकर सहरिया जाति के बच्चों को व बड़ों के साथ होली का त्यौहार हर्षोल्‍लास के साथ मनाया। सभी गरीब बच्चों को पिचकारी, रंग, मुखोटे, मिठाई बाटी गयीं।
बच्चों ने पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे बच्चों पर खूब रंग डाला। उड़ान संस्था की प्रबन्धक सीमा तिवारी ने होली त्योहार का महत्व बताते हुए कहा कि होली रंगो का त्यौहार ही नहीं बल्कि स्वंय जीवन का जश्न है। हर त्‍यौहार एक संदेश देता है जैसे होली का त्यौहार हमारे जीवन में अनेक रंगो से भर देती है और दोस्ती, मनमुटाव, गरीब, अमीर, धर्म, जाति भेदभाव दूर करके होली का त्यौहार खुशियों के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दीपा तिवारी, उपाध्याय सुरेन्द्र सक्सेना, कविता शर्मा, जितेन्द्र वर्मा, दिव्या शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY