लोकसभा चुनाव में आराजकता फैलाने को बन रहे थे अवैध असलाह – रिपोर्ट मनीष अली

0 पुलिस ने एक आरोपी संग बरामद किया अवैध असलाह व कारतूस

0
1015

झाँसी। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां पुलिस व जिला प्रशासन पूरी मुस्‍तैदी दिखा रहा है, वहीं अपराधियों के हौंसले भी काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। चुनाव में आराजकता फैलाने को मऊरानीपुर में एक अवैध असलाह फैक्‍ट्री चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। वहां से काफी मात्रा में अवैध असलहे बरामद होने के साथ ही असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास व क्षेत्र अधिकारी मऊरानीपुर के पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विगत दिवस थाना मऊरानीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल गई। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर देवेंद्र कुमार द्विवेदी अपने हमराह पुलिस बल के साथ मऊरानीपुर में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला कुरचानाका में एक व्यक्ति चुनाव में बिक्री करने के लिए अपने मकान की छत पर अवैध असलहे बना रहा है। जानकारी के आधार पर उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। उनके निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस बरामद किए गए। साथ ही एक अभियुक्त जो वहां असलाह बनाने में व्यस्त था, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम साहब उद्दीन पुत्र उस्मान निवासी कुरेचानाका गोपालगंज थाना मऊरानीपुर बताया। इस दौरान पुलिस को 55 अवैध असलहा, 3 अधबने असलाह, 12 कारतूस व अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। अभियुक्त पर पुलिस ने आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया। उक्‍त अभियुक्‍त पर चार मुकदमे पहले से ही दर्ज है।

LEAVE A REPLY