जल दिवस पर रैली निकालकर किया जागरुक

0
719

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्याालय एवं 56 यू.पी. एन.सी.सी. बटालियन के तत्वावधान में आज विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभ आरम्भ कैप्टन प्रो. एस. के. काबिया द्वारा किया गया।
प्रो. एसके काबिया ने अपने सम्बोधन में कैडिट को अवगत कराया कि वर्ष 1992 में यूनाईटेड नेशन द्वारा हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाये जाने का प्रण लिया और तब से हर वर्ष स्वच्छ जल को बचाने के लिए जनमानस को जागरूक करने हेतु विश्व भर में इस दिवस मनाया जाता है। जल दिवस। कैप्टन प्रो. एस. के. काबिया ने यह भी बताया लगभग 200 करोड़ लोगो को स्वच्छ जल उपल्वध नही हो पाता है। 700 से अधिक बच्चे स्वच्छ जल के आभाव में पांच वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले ही डायोरिया आदि बिमारियांे से ग्रसित होकर मृत्यु को प्राप्त हो जाते है। इस अवसर पर 56 यू. पी. एन.सी.सी बटालियन का प्रतिनिधत्व कर रहे हवलदार निर्मल सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में 70 प्रतिशत जल उपलब्ध है एवं 30 प्रतिशत से भी कम भूभाग उपलब्ध है उसमें से मात्र 2.5 प्रतिशत से भी कम जल पीने योग्य है और जिसमें से भी मात्र 1 प्रतिशत जल उपयोग किया जा सकता है। बाकी 1.5 प्रतिशत जल ग्लेशियर में रूका होने के करण अनुपयोगी है। इस अवसर पर रैली के आयोजन से पूर्व सभी कैडिटों को जल संरक्षण करने के लिये शपथ दिलायी गई। इस आयोजन में हेमंत चन्द्र, अण्डर ऑफिसर संजय, अण्डर ऑफिसर जितेन्द्र पाल, सार्जेन्ट ब्रजेन्द्र, सार्जेन्ट महेन्द्र, कैडिट उमेश, अमन, हेमेन्द्र, शिवम आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर हेंमत चन्द्रा, एवं हवलदार दुर्गा बहादुर थापा द्वारा कैडिट को अनुसाशित तरीके से जनमानस तक पहुंचाने के विषय में बताया और रैली के समापन पर सब कैडिट को शुभकामनायें प्रेषित की।

LEAVE A REPLY