मतदाताओं को जागरुक करने के लिए व्‍यापार मण्‍डल ने निकाला नया तरीका

कमिश्नर और डीएम ने किया मतदाता जागरूक गीत का विमोचन

0
1097

झांसी। लक्ष्‍य है शत प्रतिशत मतदान कराना, जिसको लेकर प्रशासन से मिलकर संगठनों द्वारा तमाम तरीके ढूंढे जा रहे है। इसी क्रम में उप्र व्‍यापार मण्‍डल ने अब मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गीत संगीत का सहारा लेना शुरु किया है, जिसके माध्‍यम से वह अपना लक्ष्‍य पूरा करेेंगे।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा निर्मित मतदाता जागरुक गीत का विमोचन मंडलायुक्‍त के आवास पर एक समारोह में कमिश्नर श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव और जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने गीत जारी किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव व उप्र व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व स्‍वीप आईकॉन संजय पटवारी ने कहा कि इस बार हम सभी का लक्ष्य है कि मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराएंगे। व्यापार मंडल 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेगा। मतदाता जागरूक गीत के रचयिता व संगीतकार संतोष पाठक ने कहा कि इस गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। मतदाता जागरुक गीत को यश पाठक और पुनीत पाठक ने गाया है। इस मौके पर प्रो. एसआर गुप्ता, संजय सर्राफ, प्रभु दयाल साहू, चौधरी फिरोज, प्रदीप गुप्ता, पंकज शुक्ला, व्यापार मंडल की जिलाअध्यक्ष अपर्णा दुबे, महानगर अध्‍यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी, महिमा, सारिका मल्होत्रा, अजय चड्ढा, दीपक गुप्ता, स्वराज शर्मा, संतोष खत्री, पंकज साहू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY