चोरी के सामान सहित पकड़ा चोर

0
898

झांसी। रेलवे स्टेशन ग्वालियर में गाड़ी क्रमांक 14317 इंदौर देहरादून एक्सप्रेस प्लेटफार्म 4 पर आई। ट्रेन के ए वन कोच सीट 20,21,23 पर इंदौर से हरिद्वार यात्रा कर रही श्रीमती राखी तोमर निवासी 302 ए सिल्वर लाइन अपार्टमेंट 20/2 मनोरमा गंज गीता भवन के पास इंदौर का लेडीज पर्स चोरी हो गया। ट्रैन के हरिद्वार पहुचने पर उक्त महिला यात्री द्वारा जीआरपी हरिद्वार में एफआईआर करवाई गई। चोरी गए पर्स में ओप्पो कंपनी का फोन नोकिया कंपनी का फोन, रे बैन का चश्मा, 12000 रुपए नगद, आंखों का चश्मा, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड आदि सामान था।
इस चोरी के सम्बन्ध में श्रीमती सारिका मोहन, सीनियर डीएससी झांसी द्वारा गठित टीम एसआई अमित मीणा, सीटी योगेंद्र आरक्षक दीपेंद्र को मामले को जल्दी से जल्दी खोले जाने के लिए निरीक्षक रेसुब ग्वालियर को निर्देशित किया गया। बुधवार को एसआई अमित मीणा, सीटी दीपेंद्र व योगेन्द्र गुर्जर सभी रेसुब पोस्ट ग्वालियर द्वारा सर्वेलांस की मदद से आरोपी श्याम शर्मा पुत्र मोहन शर्मा उम्र 32 वर्ष, निवासी नया बाजार, जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश को पकड़ा। उसके पास से लेडीस पर्स अन्य सामान के साथ बरामद किया। पूछने पर आरोपी ने बताया कि एक अप्रैल को उसने इंदौर देहरादून एक्सप्रेस के एसी कोच से बैग चुराया था। तलाशी में आरोपी के पास उक्त सामान सहित कुल 1300 रुपए नगद मिला। आरोपी को जीआरपी (एनजी) ग्वालियर के सुपुर्द किया गया जहा उसके खिलाफ धारा 379 आईपीसी तथा 15/2019 धारा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध कंपू थाना ग्वालियर में भी आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं बरामद माल की कीमत लगभग 70000 रुपए हैं।

LEAVE A REPLY