आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

0 अन्तर्राज्जीय सट्टा किंग का भाई गिरोह का मुखिया साथियों सहित गिरफ्तार 0 ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण, आठ मोबाइल, रायफल आदि बरामद

0
684

झांसी। आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने चित्रा चौराहा के पास स्थित न्यूटन कम्पाउण्ड के एक मकान से गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने उस कमरे से एक एलईडी टीवी, टाटा स्काई सेटअप बॉक्स, एक लैपटॉप, एक टेबलेट व आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस भागे हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का सरगना गिरफ्तार हुआ है, जो सट्टा किंग प्रेमनारायण खटीक का सगा भाई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर झाँसी प्रकाश द्विवेदी व सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह परिहार व क्षेत्राधिकारी सदर संग्राम सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक रवींद्रनाथ यादव व सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्र ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सूचना मिलने पर चित्रा चौराहा के पास स्थित न्यूटन कंपाउण्ड के एक मकान में छापा मारा। यहां काफी समय से आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाए जाने की सूचना थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबिश दी और कमरे में मौजूद पांच युवकों को पकड़ लिया। पुलिस को चकमा देकर वहां मौजूद दो युवक भाग निकले। एसएसपी झांसी डॉ. ओपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से एक एलईडी टीवी, टाटा स्काई सेटअप बॉक्स, एक लैपटॉप, एक टेबलेट व आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा वहां से एक राइफल फैक्ट्री मेड 315 बोर भी बरामद हुई है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित न्यूटन कम्पाउण्ड निवासी सूरज प्रसाद खटीक, इलाहाबाद बैंक चौराहा के पास रहने वाला आबिद अहमद, शिवाजी नगर डड़ियापुरा निवासी अनिल कुशवाहा, ग्राम पिछोर मेडिकल कॉलेज निवासी शमसुद्दीन व गुमनावारा निवासी मोहर सिंह बताए हैं। इसके अलावा दो युवक भाग गए, जिनकी तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया इस गिरोह का सरगना सूरज प्रसाद खटीक है। जो सट्टा किंग प्रेमनारायण खटीक का सगा भाई है। पुलिस भागे हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक उपकरणो के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिलाने के गिरोह का पर्दाफाश कर चर्चित सात सटोरियो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की और थाना सीपरी बाजार में मु.अ.सं. 151/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/4 जुआं अधिनियम व 66 डी आईटी एक्ट के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गयी। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झाँसी द्वारा पुलिस टीम की इस बड़ी कामयाबी पर उत्साहवर्धन हेतु दस हजार रुपए के नगद पुरस्‍कार दिए जाने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY