यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ बढ़ाया राजस्‍व

० झाँसी मंडल की वर्ष 2018-19 की उपलब्धियां

0
1362

झांसी। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झाँसी मण्डल में यात्री सुविधाओं में विकास के साथ-साथ रेल राजस्व में बढोत्तरी के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है।
मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में झाँसी मंडल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में यात्री परिवहन से मण्डल ने रुपए 682.31 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है, जो गत वर्ष में प्राप्त राजस्व रू. 633.44 करोड से 7.72 प्रतिशत अधिक है तथा लक्ष्य से 3.77 प्रतिशत अधिक है। माल यातायात से मण्डल ने रू. 604.04 करोड का राजस्व प्राप्त किया है, जो कि गत वर्ष में प्राप्त राजस्व रू. 532.29 करोड़ से 13.48 प्रतिशत अधिक है तथा लक्ष्य से 01.11 करोड़ अधिक है। अन्य कोचिंग आय से रू. 67.26 करोड का अर्जन किया गया जो गत वर्ष में प्राप्त रू. 64.26 करोड से 05.09 प्रतिशत अधिक है तथा लक्ष्य से 27.41 प्रतिशत अधिक है ।अन्य विविध मदों से मंडल ने रू. 35.67 करोड की आय अर्जित की है जो गत वर्ष में प्राप्त रू. 22.57 करोड से 58.04 प्रतिशत अधिक है तथा लक्ष्य से 43.71 प्रतिशत अधिक है I टिकट चैकिंग के पेनाल्टी केसों से रू. 22.36 करोड का राजस्व अर्जित किया गया जो गत वर्ष में प्राप्त राजस्व रू. 18.40 करोड से 21.56 प्रतिशत अधिक है। झांसी मण्डल की समस्त श्रोतों में आय रू. 1389.28 करोड है, जो कि गत वर्ष की प्राप्त आय रु.1252.30 से 10.94 प्रतिशत अधिक है तथा लक्ष्य से 04.26 प्रतिशत अधिक है ।

मण्डल द्धारा वर्ष 2018-19 में पूर्ण किये गये प्रमुख कार्य

* भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गाडी सं 12049/50 गतिमान एक्सप्रेस का झाँसी स्टेशन तक विस्तारीकरण ।
* झाँसी स्टेशन प्लेटफार्म-01 पर लिफ्ट व 2/3 पर एस्केलेटर का संस्थापन ।
* मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर दिव्यांग टॉयलेट का प्रावधान ।
* ग्वालियर स्टेशन पर एस्केलेटर का प्रावधान ।
* झाँसी स्टेशन पर 10 नयी कैटरिंग स्टाल आबंटित की गयी, जिससे 2.5 करोड़ रूपए का रेल राजस्व का अर्जन हुआ ।
* दिव्यांग यात्रियों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 3248 दिव्यांगजनों को यूनीक आई-डी कार्ड उपलब्ध कराये गये ।
* झाँसी प्रीमियम कार पार्किंग की दरों को जन यात्रियों के अनुकूल किया गया ।
* मंडल के स्टेशनों पर लगे ATM मशीन से लाइसेंस फीस की रिकॉर्ड वसूली के रूप में रु.62 लाख रूपए वसूल किये गये ।
—————————–

रेलवे की पहली पेंशन अदालत 17 जून को

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया कि झाँसी मंडल पर वर्ष-2019 की प्रथम अदालत 17 जून को आयोजित की जा रही है। सेवानिवृत कर्मचारी अपनी पेंशन अथवा अंतिम भुगतान से सम्बंधित समस्याओं के सम्बन्ध में आवेदन पत्र डाक द्वारा मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) कार्यालय झाँसी को भेज सकते हैं या रेल प्रबंधक (कार्मिक) कार्यालय के गेट पर रखी पेंशन अदालत की पेटी (बॉक्स) में अपना आवेदन पत्र डाल सकते हैं। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल है। आवेदक अपने आवेदन के साथ अपना नाम, पता, वर्तमान बैंक खाता सं तथा आईएफएससी कोड आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं, ताकि भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही शीघ्रता से संभव हो सके।

LEAVE A REPLY