माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भम्रण

0
985

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत ‘मदर डेरी प्लांट’, इटावा का भ्रमण किया। इसमें एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शैक्षणिक दल का नेतृत्व माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा संगीता लाल के साथ ही डा संजय कुमार एवं अतुल सक्सेना ने किया। मदर डेरी प्लांट के जनरल मैनेजर रामबाबू ने छात्रों को प्लांट में होने वाली गतिविधियांे एवं विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। सूक्ष्म जैविकी के विभिन्न उपयोग, दुग्ध से बनने वाले विभिन्न उत्पादों जैसे पनीर, छेना, दही, घी आदि का निर्माण मशीनों द्वारा कैसे किया जाता है, का व्यवहारिक ज्ञान विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। इसके अलावा दुध को कैसे अधिक समय तक बिना खराब हुए रखा जा सकता है कि जानकारी दी। डा संगीता लाल ने कहा की इस प्रकार की गतितिधियों से छात्रों की विषय के प्रति रूचि बनी रहती है और वे भविष्य में बेहतर करने के लिये प्रेरित होते हैं।

LEAVE A REPLY