मण्डलायुक्त ने किया मतदान को जागरूक

0
681

झांसी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत एक होटल में मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने महिलाओं द्वारा लगाई गई एक दिवसीय एक्जीवीसन एवं फैशन शो का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें आयोजकों ने एक्जीवीसन एवं फैशन शो मतदाता जागरूकता अभियान को साथ जोड़ते हुये रैम्पवाॅक कराया। जिसमें मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुये 29 अप्रैल को वोट देने की अपील की गई साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा सभी महिला उद्यमियों एवं आये हुये फैशन माॅडल को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, शिक्षाविद् डाॅ. नीति शास्त्री तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोहिनूर ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


झांसी। सीपरी प्रेमगंज में भारत निर्वाचन आयोग के आह्वान पर स्वीप अभियान के तहत आज उत्तर प्रदेश महिला उद्योग व्यापार मंडल झांसी महानगर व कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के सँयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
संस्था द्वारा सीपरी प्रेमगंज मे घर घर दरवाजे पर दस्तक दी। नए मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे, के साथ 90 वर्ष के वृद्धजनांे ने भी किये हस्ताक्षर और शपथ ली। संस्था की सदस्या व पदाधिकारियों ने शतप्रतिशत मतदान करने तथा दूसरे लोगों को जागरूक करने के लिये संस्था की अध्यक्षा वैशाली पुंशी एवं अंजलि दत्ता की संयुक्त अध्यक्षता में अभियान चलाया। इसके साथ डॉ नीति शास्त्री ने शपथ दिलाई। महिलाओं, पुरुषों, युवा, वृद्धजनों सभी ने हस्ताक्षर करे वोट जरूर देगें का प्रण लिया। इस मौके पर डॉ नीति शास्त्री, अध्यक्ष अंजलि दत्ता, राशि चढढा, श्रुति चढढा, सिमरन चढढा, रचना, अनु, शिल्पा आदि उपस्थित रहे। महामंत्री भूमिका सिंह ने आभार व्यक्त किया।

जेसीआई झांसी रायल्स ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


झांसी। जेसीआई झांसी रायल्स ने अध्याय अध्यक्ष जेसी मनोज अग्रवाल एवं विंग चेयरपर्सन जेसीरिट रीना अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बीकेडी चैराहे पर स्थानीय लोगों के मध्य एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अध्याय अध्यक्ष के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान से जीवन बचता है और मतदान से लोकतंत्र। लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए सबसे पहले हमें मतदान करना चाहिए फिर कोई काम करें। स्वच्छ छवि के प्रत्याशी का चयन करने के लिए मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर जायें और सबसे पहले वोट डालें। वोट डालने के बाद वीवीपैट में अपने मत को देखकर संतुष्ट हो लें। मतदान आपका अधिकार है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर वर्ग के लोग मतदान में भागीदारी कर सकते हैं।
इस अवसर पर जेसी नवीन माहेश्वरी, वीरेन्द्र गुप्ता, सुमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, शिवाली अग्र., अनुराधा गुप्ता, रचना चड्ढा विंग सचिव, पूजा, प्रियंका, सीमा, स्मिता शर्मा, कविता, शालू गर्ग, रचना चड्ढा, रीना अग्र., मोनिका, सुनीता खरे, माला मेहरोत्रा, रामलली साहू सहित लगभग 90 लोग उपस्थित रहे। अनूप अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

झांसी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत करने के लक्ष्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुधीर कुमार श्रीवास्तव उद्योग के संयोजन में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नई पहल करते हुए जिले की सभी गैस एजेन्सियों, राशन की दुकानों एवं उपभोक्ता पर्चियों पर क्रमशः 29 अप्रैल 2019 को मतदान करने की अपील का बैनर लगाया गया है। पर्चियों पर मतदान अपील की मुहरों का प्रयोग किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY