डायबिटीज मुक्‍त भारत के लिए झांसी ग्रेटर का प्रयास

0
878

झांसी। जेसीआई झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में विंग चैयरपर्सन नीतू पटवा की अध्यक्षता व अध्यक्ष के के बजाज के मुख्य आतिथ्य में जे सी आई इंडिया द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में जेसी सप्ताह के अंतर्गत चतुर्थ दिन जेसी आई झांसी ग्रेटर व अनुयश आरोग्य प्रतिष्ठान के साथ मिलकर एक फ्री मेगा चेकअप कैंप लगाया गया।
शुगर परीक्षण के लिए लगाए गए इस कैम्प में डॉ माला अग्रवाल ने 100 से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया। इस दौरान कई लोगो के ब्लड सैंपल भी लिए गए। डॉ अग्रवाल ने लोगो को शुगर से बचने के लिए कई टिप्स भी दिए और साथ में मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया कि डाइबिटीज के दौरान मासिक धर्म में कौन कौन सी परेशानी आ सकती है। साथ ही लड़कियों को सैनिटरी पैड भी वितरित किए, ताकि वो स्वच्छ और स्वस्थ रह सकें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका अंजू अग्रवाल एवं हर्षिता पमनानी ने किया। इस दौरान अलग अलग सामाजिक संस्थानों ने भी भाग लिया। साहू क्लब के अध्यक्ष राजेश साहू ने भी लोगों को बताया कि स्वस्थ रहने के लिए समय समय पर जांच जरूरी है। इस मौके पर दिव्या अग्रवाल, भारती पमनानी, हर्षिता पमनानी, अंजू अग्रवाल, करन पटवा, विजय अग्रवाल, अल्का अग्रवाल, दिलीप दासानी, डॉली अग्रवाल, जूली मोदी, निशा सिंह, ममता दासानी, नंदिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार मधु अग्रवाल ने दिया।

LEAVE A REPLY