गठबंधन प्रत्याशी सहित 9 ने नामांकन किया दाखिल

2 ने चालान एवं 5 लोगों ने खरीदे नामांकन फार्म

0
616

झांसी। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के चैथे चरण 29 अप्रैल को झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिये 2 अप्रैल से जारी हुई अधिसूचना के बाद सोमवार का दिन ऐसा रहा जब लगा कि यहां चुनाव चल रहे हैं। इसकी वजह यह थी कि सपा-बसपा गठबंधन व कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी फौज फाटे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। इनके अलावा सात और अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कुल मिलाकर 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी शिवसहाय अवस्थी को सौंपे।


ज्ञात हो कि विगत 02 अप्रैल से लेकर 06 अप्रैल तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामंाकन नहीं किया गया था। नवरात्र पर्व को लेकर अधिकांश प्रत्याशी शुभ मुहुर्त का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी के समक्ष पर्चा दाखिल किया। दो सेटों मंे नामांकन मंे उनके प्रस्तावक राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव व जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह रहे। उनके साथ मऊरानीपुर की पूर्व विधायक रश्मि आर्य भी मौजूद रही। कांग्रेस, जन अधिकार पार्टी व अपना दल समर्थित प्रत्याशी शिवशरन कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप मेें दो सेटों मेेंें नामांकन किया। उनके प्रस्तावक पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर तिवारी रहे। प्रमुख दलों के अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जुगल विक्रम सिंह, किसान रक्षा पार्टी से गौरी शंकर बिदुआ, राम गोपाल, राजा खटीक, दिलशाद अहमद सिद्दकी, सुनील प्रजापति, जितेन्द्र सिंह ने निर्दलीय अपने 10-10 प्रस्तावकों सहित नामांकन किया। इसके पूर्व गठबंधन प्रत्याशियों द्वारा पार्टी पदाधिकारियों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ निकाले गये जुलूस के चलते कचहरी चैराहे पर चारों ओर की गयी बेरीकेटिंग के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया। जिससे लोगाेें को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इसी प्रकार झांसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र द्वारा नाम निर्देशन फार्म भरने के लिए 2 लोगों द्वारा चालान फार्म लिया गया तथा 5 लोगों गोपाल पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम पठा मऊरानीपुर, जितेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी बकुआं खुर्द पोस्ट सारौल तहसील टहरौली, श्रुति अग्रवाल पुत्री आर.एस. अग्रवाल निवासी निवासी म.नं. 32, नई बस्ती, इन्द्र सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम चमरौआ बबीना, महेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी डड़ियापुरा शिवाजी नगर द्वारा नाम निर्देशन के फार्म लिये गये।

प्रत्‍याशियों के जुलूस से स्‍कूली बच्‍चे और जनता हुई परेशान

विभिन्‍न दलों के प्रत्‍याशियों का जिस वक्‍त नामांकन का जुलूस निकला उसी समय स्‍कूलों की छुट्टी हो जाने से उनको काफी दिक्‍कतों का सामना
करना पड़ा।

LEAVE A REPLY