लोकसभा चुनाव: मंच से मिला मां का आर्शीवाद लाया राजनीति में भूचाल

0 उप मुख्यमंत्री द्वारा सभा को सम्बोधित करने आने से साधे कई निशाने 0 रही सही कसर नरोत्तम मिश्रा ने की पूरी

0
1146

झांसी। लोकसभा चुनाव महानगर में अभी तक साधारण चल रहा था, लेकिन गहरी शांति के बाद अब धमाके होना प्रारम्भ हो गए हैं। इन धमाकों से ही राजनैतिक दल जनता को अपनी तरफ आकर्षित कर पाएंगे। अब वह वोट में कितना बदल पाएंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। ऐसा ही हुआ जब अंतिम नामांकन के दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उप मुख्यमंत्री को आना था, लेकिन आ गईं छोटी मां, जिनके आने के बाद मंच और सभा स्थल ही नहीं जहां जहां यह सूचना पहुंची। एक राजनैतिक भूचाल सा आ गया। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के रैली को सम्बोधित करने आने से कई निशाने तो वैसे ही साध कर चले गए हैं, तो रही सही कसर भाजपा के प्रदेश प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने पूरी कर दी।
नामांकन का अंतिम दिन और भाजपा के प्रत्याशी की नामांकन सभा का मंजर था, जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सभा को सम्बोधित करने आना था। इस दौरान अन्य मंचासीन भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व विधायकों के वक्तव्य जारी थे, कि अचानक एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें से एक महिला बाहर आईं। उनको देखकर वहां मौजूद जनता, कार्यकर्ता ही नहीं मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व विधायक गण देखकर अचम्भे में पड़ गए। बता दें कि यह महिला और कोई नहीं भाजपा प्रत्याशी की छोटी मां और वरिष्ठ बसपा की नेत्री श्रीमती अनुराधा शर्मा थीं। वह आगे बढ़ी और मंच पर पहुंची, जहां उन्होंने अपने भतीजे व भाजपा प्रत्याशी के चरण वंदन पर उनको आर्शीवाद दिया। इतनी ही देर में व्हाट्स अप और फेसबुक पर यह समाचार वायरल हो गया कि बसपा नेत्री भाजपा में शामिल हुईं। फिलहाल उन्होंने मंच से अपना वक्तव्य दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के नियमों के विपरीत अपने बेटे के राजनैतिक कैरियर के शुभारम्भ पर उसको शुभकामनाएं देने आई हूं, जोकि देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी से चुनाव लड़ रहा है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कसीदे भी पढ़े। सभी पार्टी नेताओं से उन्होंने बातचीत की और कुछ देर बाद वह वहां से रवाना हो गईं। उनके जाते ही वहां तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं, हालांकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने जैसी कोई बात नहीं की, लेकिन सभी लोग अपने अपने कयास लगाते रहे। उनकी चर्चाओं में मगन लोगों के बीच थोड़ी ही देर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की और कांग्रेस गठबंधन और सपा बसपा गठबंधन को खरी खोटी सुनाई। फिलहाल उनके आने से झांसी जिले के कुशवाहा समाज को संदेश देने की कोशिश की गई, तो दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता के आने से कार्यकर्ताओं को एकजुट होने व भितरघातियों को संभलने की चेतावनी देते हुए कई निशाने साधने की कोशिश की गई। वहीं रही सही कसर भाजपा के वरिष्ठ नेता व दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर पूरी कर दी कि चुनाव में वोट डालने से पूर्व यह ध्यान रखना कि परिणाम आने पर हिन्दुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान में खुशियां न मनाई जाएं। फिलहाल इस अनूठे घटनाक्रम से झांसी ललितपुर सीट पर हलचल तो बहुत बड़ी मची पर इसका कितना फायदा भाजपा उठा पाएगी। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

LEAVE A REPLY