भाजपा प्रत्याशी सहित अन्य ने किया नामांकन

0
1068

झांसी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा व निर्दलीयों सहित 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच तथा 12 अप्रैल को नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों की संख्या तय हो सकेगी। मुक्ताकाशी मंच से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा रवाना भाजपा काफिले के साथ कलैक्ट्रेट पहुंचकर प्रत्याशी पं. अनुराग शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन किया। उनके साथ राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत (मन्नू कोरी), सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, वरिष्ठ नेता कुं. मानवेन्द्र सिंह व हनुमंत सिंह नरवरिया उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी द्वारा कुल चार सेटों में पर्चे दाखिल किये गये। वहीं जुलूस के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी कुं0 लाखन सिंह के साथ युवा समर्थकों का जोश देखते ही बनता था।

भाजपा प्रत्याशी के अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कुं. जगत विक्रम सिंह, निर्दलीय मायावती अहिरवार, महेन्द्र कुमार यादव, कल्पना खर्द, देवेन्द्र कुमार, महेश इम्लौटिया, इंदर सिंह यादव यमरौआ, राजाराम, मैनी चन्द्र जैन, गोपाल, राजेन्द्र कुमार गुप्ता तथा बुन्देलखण्ड क्रांति दल प्रत्याशी श्रुति अग्रवाल ने नामांकन किया। सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्रुति के साथ पार्टी अध्यक्ष कुं0 सत्येन्द्र पाल सिंह उपस्थित रहे। विगत दिवस 9 तथा अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों सहित कुल 21 प्रत्याशियों द्वारा पर्चे दाखिल किये गये है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 12 अप्रैल को नाम वापसी उपरांत चुनावी रणक्षेत्र में भाग्य आजमाने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या तय होगी।

ंंंंंंंंंंंंंंंं

भाजपाईयों ने जुलूस निकाल कर दिखाई ताकत


– कई अन्य प्रत्याशियों ने भी निकाला जुलूस

झांसी। नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी ताकत का अहसास नामांकन जुलूस के माध्यम से कराया। वहीं दूसरी ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी तथा बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रत्याशी भी जूलूस निकालकर नामांकन करने पहुंचे।
गत दिवस सपा-बसपा गठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन जुलूस निकाला था। इसमें सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्यामसुन्दर सिंह ने भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत अन्य दलों को दिखाई थी। इससे दबाव भारतीय जनता पार्टी के उपर बढ़ गया था कि वह उनसे अधिक भीड़ जुटाये। नामांकन जुलूस में भारी भीड़ जुटाकर भाजपा यह सन्देश भी देना चाहती थी कि इस संसदीय सीट पर आज भी उसका दबदबा कायम है। जिस तरह की भीड़ और सभी कद्दावर नेताओं को एक मंच पर एकत्र कर जो एकजुटता भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने नामांकन जुलूस में दिखाते हुये अपनी राजनैतिक पारी का पहला कदम जोरदार तरीके से रखा।
मुक्ताकाशी मंच से नामांकन सभा के समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में नामांकन करने निकले। जब यह जुलूस मुख्य सड़क पर आया तो दूर-दूर तक भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम और लहराते हुये पार्टी के झण्डे नजर आने लगे। जुलूस इलाईट चौराहे से कचहरी चौराहा पहुंचा। यहां जुलूस बैरीकेटिंग पर ही रूक गया और प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने अपने प्रस्तावकों के साथ जाकर अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफीसर शिवसहाय अवस्थी के समक्ष प्रस्तुत किया।

– नामांकन के अंतिम दिन बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल की प्रत्याशी श्रुति अग्रवाल ने भी अपना नामांकन जुलूस निकाल कर किया। इनके नामांकन जुलूस में शामिल कार्यकर्ता और समर्थक अपने प्रत्याशी के अलावा बुन्देलखण्ड राज्य के नारे लगाते हुये चल रहे थे। उनका नामांकन जुलूस खण्डेराव गेट से जीवन साह, इलाईट होते कचहरी पर पहुंचा। श्रुति ने भी तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन जुलूस में मुख्य रूप से सत्येन्द्र पाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष शरद प्रताप सिंह, जुबेर खान , अशरफ खान, लालू पण्डित ,नासिर खान, आरिफ कमाल, अज्जू खान ,देवेन्द्र कुमार ,ज्ञान प्रकाश दुबे ,श्रीमती शोभा कुशवाहा ,राखी चौरसिया, चेतना चतुर्वेदी , शशि प्रभा , नूरी बानो , आनन्द अवस्थी , अशोक कुमार , पल्लवी अवस्थी ,मो0 शकील, यशपाल सिंह, लोकेन्द्र सिंह, अजय सिंह, दुर्गा प्रसाद, जगदीश विश्वकर्मा, पप्पू श्रीवास ,पंकज निगम ,लियाकत अली ,राजकुमार ,विनोद कुमार ,जगदीश विश्वकर्मा ,जयवीर सिंह , शुलभ अग्रवाल , सौरभ सिंह , आदि उपस्थित रहे।

– प्रगतिशील लोहिया पार्टी के प्रत्याशी जगत विक्रम सिंह ने भी अंतिम दिन नामांकन जुलूस निकाल कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि वह बीते रोज भी नामांकन कर चुके थे। अंतिम दिन जुलूस निकाल कर नामांकन करने आने का एकमात्र उद्देश्य अपना व अपनी पार्टी की उपस्थिती झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में कराना था। उनके जुलूस में दीपमाला कुशवाहा, वीरेन्द्र सिंह यादव सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थकों की भारी भीड़ शामिल थी।

LEAVE A REPLY