लोकसभा चुनाव – नामांकन पत्रों की हुई जांच, 10 के पर्चे हुये खारिज

0
586

झांसी। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के चौथे चरण में 29 अप्रैल को झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिये किये नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाये जाने पर उनके नामांकन खारिज कर दिये गये। इस तरह अब 11 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी बची है। प्रत्याशियों की सही तस्वीर 12 अप्रैल को नाम वापिसी के बाद सामने आयेगी।
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 21 थी। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बी प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की गहनता से जांच की। जांच उपरांत भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा, सपा प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जगत विक्रम सिंह, किसान रक्षा पार्टी से गौरी शंकर विदुआ, स्वतंत्र जनता राज पार्टी दिलशाद अहमद सिद्दीकि, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल श्रुति अग्रवाल, निर्दलीय राजा खटीक, कल्पना खर्द, सुनील प्रजापति, राम गोपाल,कांग्रेस प्रत्याशी शिवशरण कुशवाहा के नामांकन सही पाये गये। वहीं दूसरी ओर जितेन्द्र सिंह, मायावती अहिरवार, महेन्द्र कुमार, देवेन्द्र, महेश चन्द्र इटौलिया राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी, इन्द्र सेन, नेमीचंद जैन, गोपाला, राजाराम भारतीय याक्ति चेतना पार्टी व राजेन्द्र कुमार गुप्ता के नामांकन पत्रों के साथ लगे दस्तावेजों में कमियां पाये जाने पर उनके नामांकन निरस्त कर दिये गये। अब 12 अप्रैल को नाम वापिसी होगी। यदि किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो सभी को प्रतीक चिन्ह उसी दिन आवंटित कर दिये जायेंगे।

LEAVE A REPLY