दिव्‍यांगों को दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

0
756

झाँसी उड़ान जन कल्याण समिति के तत्वावधान में न्यू राजेंद्र नगर शिवपुरी रोड स्थित दृष्टिबाधित दिव्‍यांंगजन के बीच जाकर दृष्टि बाधित दिव्‍यांंगजन मतदाता को जागरूक किया गया।

उड़ान संस्था की प्रबन्धक सीमा तिवारी ने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग ने दृष्टिबाधित दिव्‍यांंगजन के लिए ब्रेल लिपि में पर्ची देने की सुविधा की गयी है, जो दृष्टिबाधित दिव्‍यांंगजन अपना अमूूल्य वोट देने से वंचित रह जाते थे। अब नहीं रहेगे, वह भी मतदान करेंगे। सभी दृष्टिबाधित दिव्‍यांंगजन ने शपथ ली कि हम अपना अमूूल्य मतदान करने के साथ- साथ दूसरे दृष्टिबाधित दिव्‍यांंगजन को भी मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे, ताकि शत-प्रतिशत दिव्‍यांंगजन मतदान करेंं। इस दौरान सभी दृष्टिबाधित दिव्‍यांंगजन को फल वितरण किए गये। इस अवसर पर रतनलाल अहिरवार, अयूब खान, दृष्टिबाधित दिव्‍यांंगजन – प्रमोद सेन, हरिओम आर्य, हरिशंकर, आशीष, शुभम् वीरेंद्र राजपूत, सुन्दरलाल सेन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY