डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर को याद कर संगठनों ने धूमधाम से मनाई जयंती

0
894

झांसी। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयन्ती पर महानगर में राजनैतिक दलों, संस्थाओं, संगठनों व शिक्षण संस्‍थाओं ने उनको याद करते हुए धूमधाम से जयंती मनाई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने गांधी सभागार कलैक्ट्रेट में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि जिस तरह मनुष्य नश्वर है, ठीक उसी तरह विचार भी नश्वर है। जिस तरह पौधे को पानी की जरुरत पड़ती है, उसी तरह एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरुरत होती है वरना दोनो मुरझा कर मर जाते है। उन्होंंने कहा कि आज के परिवेश में बाबा साहेब के विचार अधिक मूल्यवान है, हमेंं उन्हें आत्मसात करना होगा। उन्होने बताया कि भारत के संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा माने जाने वाले डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ। आपके पिता रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था। डाॅ. अम्बेडकर जन्म से ही प्रतिभा सम्पन्न थे। उन्होंने वकालत की पढ़ाई की, उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘‘भारत रत्न’’ ये सम्मानित किया गया। एडीएम नगेन्द्र शर्मा सहित आमजनों ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बाबा साहेब को याद किया गया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिवेद्वी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति महानगर द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर गोष्ठी का आयोजन भाजपा कार्यालय पर किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा व अन्‍य अतिथियों में जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, पूर्व मेयर किरन वर्मा, पूर्व विधायक सतीश जतारिया, राजू बुकसेलर, नंदकिशोर भिलवारे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुुए अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष अनूप करौसिया ने कहा कि बाबा साहब का राष्ट्र के प्रति हमेशा ही चिंतन रहा है। विधायक रवि शर्मा ने कहा कि बाबा साहब जैसे महापुरूष एक जाति के नहीं हो सकते वो तो महान महापुरूष है। इस मौके पर शैलेन्द्र वर्मा, प्रवीन कोरी, राहुल खटीक, नरेन्द्र बुन्देला, अवतार, धर्म करौसिया, विजय शाक्या, आरती सिंह, भानु शाक्या, प्रकाश बाल्मीकि आदि रहे।

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर स्वतंत्र जनता राज पार्टी के बुन्देलखण्ड प्रभारी शम्मी कोरी के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष नंदलाल वर्मा की अध्यक्षता में डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर राजू कुशवाहा, सोनू रजक, अनिल माहौर, धर्मेन्द्र कोरी, राजेन्द्र वर्मा, पंकज कुशवाहा, दीपचन्द्र केशरी, एचपी आर्या, यशपाल कोरी, राकेश कोरी, पप्पू सोनी, लालू साहू, धर्मेन्द्र साहू, नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।

सामाजिक परिवर्तन संघ के तत्वावधान में भारत रत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर बहादुर आदिम के नेतृत्व में हरिनारायण श्रीवास्तव, प्रभुदयाल कुशवाहा आदि ने कचहरी चौराहा स्थित डा. अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कुंवर बहादुर आदिम की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई। इस मौके पर हरीनारायण श्रीवास्तव, राजकुमार ध्वानी, प्रभुदयाल कुशवाहा, शहर काजी मो. कामिल, पप्पूराम सहाय आदि उपस्थित रहे।

कोरी युवा महासंघ के तत्वावधान में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्‍य व संस्था के अध्यक्ष राकेश अमरया की अध्यक्षता में मनायी। मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि बाबा साहब के कारण ही दलितों को आज समाज में उचित सम्मान मिल रहा है। राकेश अमरया ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने भारत का संविधन लिखकर दलितों के मान और गौरव को ऊंचा किया है। इस मौके पर सुनील अग्रवाल, अतिम चक्रवर्ती, मनीश रायकवार, पवन तिवारी, देवेश सिंह, अनिल वर्मा, शैलेन्द्र अमरया, बद्री कोरी, मुकेश अहिरवार, गुरूदेव अहिरवार, सूरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

बुन्देलखण्ड युवा समृद्धि संस्थान के तत्वावधान में बड़ाबाजार स्थित कार्यालय पर संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मनाई। विचार गोष्ठी में राजकुमार अमरया, सुभाष चैरसिया, बबलू गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, अनिल अग्रवाल, बाबूलाल वर्मा, चन्द्रप्रकाश मिश्रा आदि ने डा. अम्बेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन मिन्टू श्रीवास्तव ने किया।

जिला अधिवक्ता संघ झांसी में अम्बेडकर जयंती मनायी जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत ने करते हुये कहा कि बाबा साहब के विचारों और संघर्षों से प्रेरणा लेकर उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिये। इस मौके पर रतिराम वर्मा, राजेन्द्र सक्सेना, सुनील सिंह, अतुलेश सक्सेना, नारायणदास गौतम, डोरीलाल वर्मा, एनडी गौतम, नवीन वर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन केपी श्रीवास्तव सचिव ने किया। आभार राजेन्द्र कुमार सक्सेना ने प्रकट किया।

सांई संगम विवाह घर पर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती डा. अम्बेडकर सामाजिक कल्याण समिति के तत्वावधान में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता वीडी अहिरवार ने एवं मुख्य अतिथि डा. बहादुर मौर्या, विशिष्ट अतिथि डा. महेन्द्र कुमार ने की। वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सीताराम अहिरवार, एसपी अचानक, बालाप्रसाद भास्कर, प्रीतम सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसियेशन इकाई झाांसी के तत्वावधान में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती ज्ञान दिवस के रूप में मनायीँ इस मोके पर आरएन वर्मा, मनीष कुमार मनौरिया, राजा भारतभूषण सिंह, आनंद स्वरूप, धर्मेन्द्र बौद्ध, मनोज गौतम, कैलाश गौतम, जीपी वर्मा, वीके अलपुरिया आदि उपस्थित रहे।

बौद्ध कबीर, झलकारीबाई, डा. अम्बेडकर चेरेटिविल ट्रस्‍ट के तत्वावधान में डा. अम्बेडकर जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मोके पर इ. गणेश प्रसाद वर्मा, प्रेमनारायण, किरनलाल, अशोक सर प्रवक्ता, डा. एमएल नगरिया, डा. एमके वर्मा, हरीराम वर्मा, दीपक वर्मा, आरपी वर्मा, अनिल कुमार, इं. आरएस पलारया, मीरा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा के तत्वावधान में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा महर्षि बाल्मीकि उद्यान नगर निगम कैम्पस से कचहरी चैराहा तक निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारम्भ नीरज पार्षद एवं वरिष्ठ समाजसेवी महंत लक्ष्मीनारायण रतन ने किया। शोभायात्रा में राजेन्द्र खरे, बंटी करौसिया, संतोष घावरी, जगदीश प्रसाद, जितेन्द्र आगवान, सचिन बाल्मीकि, छेदीराम, अमर सिंह, अनिल नाहर, अनिल खंचाजी, अजय दास, सुरेन्द्र महर्षि, सुरेन्द्र करौसिया, अतर सिंह, प्रभुदयाल करौसिया, कैलाश नारायण शंकरलाल, प्रीतम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY