बुंदेलखंड राज्य समर्थकों ने लिखा खून से खत

- प्रधानमंत्री को भेजा, कहा- अब न लो सब्र की परीक्षा, निभाओ वादा

0
987

झाँसी। दशकों से बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे यहां के वाशिंदों का सब्र खोता जा रहा है। सरकार की लगातार वादाखिलाफी से तंग आकर आज बुंदेलखंड राज्य समर्थकों ने अपने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री को भिजवाया और बुंदेलखंड राज्य बनाने का वादा निभाने की मांग की।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में भानू सहाय के नेतृत्व में सैकड़ों लोग आज गांधी उद्यान में एकत्रित हुए। उन्होंने एक सभा कर कहा कि बुंदेलखंड को राज्य बनाने की मांग लंबे अरसे चली आ रही है। सभी सरकारों ने केवल वादे किये हैं। लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाँसी आकर जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार बनती है तो तीन साल में बुंदेलखंड राज्य बना दिया जाएगा। उनके इस वादे से हम सभी को काफी उम्मीद जागी थी। सरकार बने लगभग चार वर्ष होने को हैं लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया जिसे देखकर सभी की उम्मीदे टूट चुकी हैं। बुंदेलखंड के लोग लगातार राज्य की मांग कर रहे हैं लेकिन इस ओर न तो उमा भारती ध्यान दे रही हैं और न ही पीएम मोदी या गृहमंत्री राजनाथ सिंह। मजबूरन बुंदेलखंड राज्य के समर्थकों को अपना खून निकालकर खत लिखना पड़ रहा है। खत में उन्होंने प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि केन्द्र सरकार अभी भी नहीं चेती तो आने वाले समय में यह आन्दोलन उग्र रूप धारण कर सकता है।
इस अवसर पर अशोक सक्सेना, राघुराज शर्मा, डॉ. बाबूलाल तिवारी, वरुण अग्रवाल, साधना सिंह, हर्षना उदय, गिरजा शंकर राय, गौरी शंकर विदुआ, सतेन्द्र श्रीवास्तव, गोलू ठाकुर, संतोष द्विवेदी, मौलाना कामिल, हासिम, रामनाथ साहू, जगमोहन मिश्रा, हरवंश लाल, राम गुप्ता, बृजेश राय, नरेश वर्मा, विकास पुरी, मकबूल हुसैन, प्रदीप झा, कविंद्र चौधरी, घनश्याम गौतम, गोविंद सोनकर, बृजेश कपूर, राजेंद्र कुशवाहा, अलख साहू, अनिल कश्यप, चंद्रशेखर आजाद, रवींद्र कुरेले, इस्माइल, प्रभुदयाल कुशवाहा, संतोष वर्मा, फरहद खान उपस्थित रहे।

कुर्मी कल्याण समिति का शपथ ग्रहण कल

झाँसी। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति की जिला, महानगर, महिला मंडल, चिकित्सा प्रकोष्ठ, युवा पटेल वाहिनी व शेष केंद्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सात जनवरी को अपराह्न एक बजे ग्वालियर रोड स्थित एक विवाहघर में होगा।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल ने बताया कि समारोह का आयोजन बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मप्र के मंत्री रामकृष्ण कुसुमरिया के मुख्य आतिथ्य, एमएलसी रमा निरंजन, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जालौन जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन के अति विशिष्ट आतिथ्य, जिला पंचायत सदस्य किशोरीदेवी पटेल, गरौठा नगर पालिका अध्यक्ष हम्मीर सिंह निरंजन, मप्र शासन के पूर्व कमिश्नर विजय सिंह निरंजन, सीएमओ ललितपुर डॉ. प्रताप सिंह निरंजन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीकाराम पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। इस दौरान आगामी वर्षों में होने वाले कार्यक्रम सहित समाज की जनगणना कराने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 व 28 जनवरी को ओरछा में चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अवधेश निरंजन, डॉ. वीके निरंजन, मीरा निरंजन, विनोद निरंजन, सानंद सचान, मिथलेश निरंजन उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY