जैम के झाम से जनता को छुटकारा दिलाएंगे: श्याम सुंदर सिंह यादव

0
1217

झाँसी । संसदीय क्षेत्र की जनता को आए दिन चारों ओर सड़कों पर लगने वाले जैम के झाम (यातायात की समस्या) से छुटकारा दिलाएंगे अखिलेश सरकार में शुरू हुए ओवरब्रिज का निर्माण भाजपा अब तक पूरा नहीं करवा पाई, वह भी हमारी सरकार आने पर ही बन पाएगा, यह बात सपा बसपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव ने आज महानगर में जनसंपर्क भ्रमण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि झाँसी के सीपरी बाजार एवं मऊरानीपुर तथा ललितपुर में देवगढ़ रोड पर बन रहे ओवर ब्रिज को अखिलेश सरकार ने स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराया था जब तक लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब तक पुल के निर्माण का काम तेज गति से चलता रहा किंतु योगी सरकार आते ही सिर्फ पुल ही नही बल्कि हजारों विकास के काम या तो रुक गए या फिर उनके निर्माण की गति धीमी पड़ गई यहां की सांसद स्वयं केंद्र में मंत्री है फिर भी रेलवे ने अपने हिस्से के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती परिणाम स्वरुप आज भी सीपरी बाजार में बन रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा और अधर में लटका है । ओवर ब्रिज के निर्माण की कच्छप गति के चलते सीपरी बाजार के दुकानदारों का व्यापार पिछले चार वर्षों से पूरी तरह चैपट हो गया है दोनो ओर सर्विस रोड न बन पाने से राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी होती है साथ ही सड़क पर घंटों जाम लगा रहता है और घर से निकलने वाला प्रत्येक व्यक्ति जैम के झाम में फंस जाता है ।
उन्होंने कहा कि अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हित न होने के कारण यह सब काम अधर मे लटके हुए है जिससे कानपुर रोड बस स्टैंड न्यू रोड शहर बड़ा बाजार मानिक चैक एवं सीपरी बाजार की अधिकांश सड़कों पर जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे शीघ्र ही सीपरी ओवर ब्रिज का निर्माण कराएंगे अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड एवं ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हित कराकर नगर की यातायात की प्रमुख समस्या का समाधान कराएंगे। कैलाश रेजिडेंसी से अपने समर्थकों के साथ गठबंधन प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव ने जनसंपर्क शुरू किया। जहां से वे कोछाभांवर, मेडिकल कॉलेज के सामने गेट नंबर दो के सामने करगुवां जी पहुंचे जनसंपर्क के दौरान मिल रहे अपार समर्थन से गदगद हुए श्याम सुंदर सिंह यादव ने स्थानीय समस्याओं के समाधान का आश्वासन मतदाताओं को दिया।मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर दोएवं करगुवांजी में उनका भव्य स्वागत हुआ। मेडिकल गेट न0 दो पर गब्बर सिंह यादव के संयोजन में कृष्ण मुरारी गुप्ता सुबोध कुमार जैन सुरेंद्र कुमार गुप्ता शिवांश गुप्ता धनी राम प्रजापति कक्का धर्मेन्द्र यादव सुनील प्रजापति नितिन यादव लक्ष्मण प्रसाद दाऊ ने फूल मालाओं से गठबंधन प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया । करगुआं में स्वरूप सिंह यादव, लाल सिंह, रघुवीर सिंह, अर्जुन यादव, ज्ञान मम्मा, लाडले माते, पिंटू यादव गणेश यादव बैजू आदिवासी, प्रीतमसिंह कुशवाहा, कडोरी माते, नरेन्द्र परिहार, नरेंद्र राजपूत, भालू आदिवासी, रामनाथ, कोमल परिहार, सत्य प्रकाश पाठक, सतपाल यादव, रघुवीर सिंह, बालकदास कुशवाहा, अनुराग अहिरवार, विजय यादव सिमराहा , सुमित यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कोछांभावर में भ्रमण के दौरान पार्षद महेंद्र यादव, बृजेंद्र सिंह यादव एड0 एवं राघवेंद्र सिंहे के संयोजन में उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
रेलवे के पदाधिकारियों से भेंट कर टण्डन रोड से जनसंपर्क प्रारंभ कर सीपरी बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से मिले तथा समर्थन मांगा किसान बाजार के सामने भाकपा कार्यालय तथा ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समर्थन की अपील की । करारी एवं हंसारी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा।
हसारी में जनसम्पर्क के दौरान जवाहर सिंह भूरे, के के सिंह यादव, डेनियल साईमन, मेजर यादव,संजय अम्बेडकर, होशियार सिंह नन्ना, शीतल राय, श्याम यादव, संजय महरौलिया, राजू राजकुमार, रोहन अहिरवार, गजाधर भारती, यशेन्द्र राजपूत, विजय पहारिया, आनन्द गुप्ता, विजय कछुआरे, मीरा भारती, संतोष ग्वाला, राधे लाल वर्मा, महिला सभा नगर अध्यक्ष किरन यादव, मीरा यादव राठ, आशा झा, उर्मिला पटेल, रेनू रायकवार, इन्दू बरार, मोहित शर्मा, रश्मि हयारण, जेपी आनन्द मौजूद रहे।

छत्रपाल सिंह यादव द्वारा तूफानी जनसम्पर्क

सपा के झाँसी जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने मंडावरा क्षेत्र के सीरोन,अतरी, लिधौरा, डौरी , ईसागढ़, सौरइर्, बम्हौरी, पिपरट, में गठबंधन प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर शिशुपाल सिंह यादव, शिवशंकर तिवारी , रोशनसिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पीयूष श्रीवास्तव, चउदाशरण, पुरुषोत्तम नारायण रावत, सुधीर सोनी , अमर कपासिया, बाबू सिंह यादव , वीर सिंह पहाड़िया, हरनाम सिंह अहिरवार, खुशीराम कुशवाहा, राम स्वरूप रायकवार प्रधान धौरीसागर, राजकुमार यादव, सुखलाल अहिरवार, ग्यासी कुशवाहा, मंगल राजा बुंदेला आदि मौजूद रहे।

नुक्कड़ सभा कर मांगा समर्थन

गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह यादव के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा गोविंद चैराहा के समीप स्थित मिस्त्री मार्केट में हुई। सभा में गठबंधन प्रत्याशी ने दुकानदारों से मिलकर समर्थन मांगा। पूर्व प्रत्याशी बसपा सीताराम कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष संत सिंह सेरसा, एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, पूर्व मंत्री अजय सूद, जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र सिंह (वीरू), महावीरशरण भार्गव,राहुल सक्सैना, महेश कश्यप , रमेश सरसैया,नीरज अग्रवाल विजय झासियाने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर बबलू कुरैशी,लियाकत अब्बासी,हमीद खान, चन्दू भाई, शाीलू अब्बासी व अमजद खान ने मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर को बडी माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नशरूल हक, अलीम साहब, यूसुफ भाई, इसरईल चच्चा, बल्लू मामू, अयान अली, मजहर अली, नवीन यादव, तबरेज मंसूरी, विकास गौतम, संतोष वर्मा, महेन्द्र अहिरवार, अशरफ इकबाल, अयान अली, ज्ञान सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संचालन बसपा विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रभान आदिम व आभार अमजद खान ने व्यक्त किया।
इसी क्रम में हाजी अशफाक कुरैशी द्वारा आयेजित कसाई मंडी कुरैश नगर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार ने मीट कारोबार से जुड़े कारोबारियों को बेरोजगार कर दिया है अब लाइसेंस के नाम पर सरकारी मशीनरी द्वारा दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर उनकी सस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जायगा। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष करामत बेग की । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता अस्फान सिद्दीकी, चैधरी असलम शेर ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जाहिद मंसूरी, पूर्व पार्षद रईस राईन, बसपा नगर अध्यक्ष शानू भाई, अबरार अली, साबिर खान, पूर्व पार्षद चैधरी खुर्शीद, जाकिर हुसैन, अल्ताफ रिजवी,शब्बीर कुरैशी, खलील बरकाती उपस्थित रहे। संचालन आरिफ खान ने किया।

LEAVE A REPLY