फिर सबसे आगे निकला बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय, जाने कैसेे

विवि – घोषित किया प्रथम परीक्षा परीणाम, वेबसाईट पर देखें

0
1388

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने अपनी परम्परा को जारी रखते हुए इस बार भी प्रथम परीक्षा परिणाम बहुत जल्‍दी घोषित कर दिया है, जोकि अन्य‍ विश्वविद्यालयों की अपेक्षा में सबसे आगे रहा।
कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि विवि ने सभी महाविद्यालयों के सत्र 2018-2019 के एमए पूर्वाद्ध व उत्तरार्द्ध ( संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, मनोविज्ञान, इतिहास, राजनीति शास्त्र, सैन्य विज्ञान व समाजशास्त्र ) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देखा जा सकता है।

प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा के अंक उपलब्ध् कराएं महाविद्यालय

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करना प्रारम्भ कर दिया है, जिसके बाद भी कई महाविद्यालयों द्वारा अभी तक परीक्षा 2019 की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के अंक ऑनलाईन अपलोड करने के बाद हार्ड कापी विश्वविद्यालय में उपलब्ध नहीं कराई है।
इस सम्बंध में कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार सभी महाविद्यालय प्रायोगिक व मौखिक और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के अंक ऑनलाईन अपलोड करने के बाद हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में दो दिन में जमा करा दें, ऐसा न करने वाले महाविद्यालयों के परीक्षाफल अपूर्ण घोषित कर दिए जाएंगे। इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उक्त महाविद्यालय का ही होगा।

LEAVE A REPLY