एनसीआरईएस ने कर्मचारियों के शोषण करने पर किया एपीओ का घेराव

0
1110

झांसी। मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, झाॅसी की कार्मिक शाखा ने सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के शोषण करने पर उनका घेराव कर नारेबाजी की और अपने आदेश वापस लिये जिससे कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ एनसीआरईएस को धन्यवाद देेते हुये हमेशा साथ रहने को भरोसा दिलाया।
‘‘संघ‘‘ के मीडिया प्रभारी गौरव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, झाॅसी में पिछले माह एक नये सहायक कार्मिक अधिकारी ने कार्य भार ग्रहण किया, कर्मचारियों के अनुसार इन्होने कार्य ग्रहण करने के साथ ही कर्मचारियों का शोषण करना शुरू कर दिया था। कभी कर्मचारियों से रोजाना कार्य की रिपोर्ट माॅगने, कार्यालय के द्वार बन्द करवा देना, अवकाश स्वीकृती पर परेशान करना इत्यादि शुरू कर दिये थे लेकिन तानाशाही तो तब हो गई जब कर्मचारी को रविवार के दिन कार्यालय आने पर कर्मचारी से स्पष्टीकरण माॅगते हुये अनुशानात्मक कार्यावाही करने को कहा जिससे कर्मचारियों मे अत्याधिक रोष फैल गया क्योकि कार्मिक अनुभाग में अत्याधिक कार्य भार होने के कारण अधिकतर लिपिकिय वर्ग अवकाश में आकर अपना कार्य पूर्ण करते है ।


‘‘संघ‘‘ के प्रशासनिक शाखा के सचिव सुरेश राय के संज्ञान में यह प्रकरण आते ही उन्होने पूरी शाखा के साथ सहायक कार्मिक अधिकारी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की जिससे प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और वरि.म.का. अधिकारी व मंडल कार्मिक अधिकारी ने हक्ष्तपेक्ष किया और संघ की माॅग को जायज मानते हुये अपने आदेश वापस ले लिये । जिससे कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
इस दौरान अरूण कुमार गुप्ता, वीपी सिंह परिहार, पीके सिंह, संजीवन राय, अमित यादव, विवेक चड्ढा, गौरव, मनीष शर्मा, पवन गौतम, राजीव मीना, बृजेन्द्र सिंह गौर, एस. एस. चटर्जी, दीपक रंजन, मंकेश, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY