शीतल जल के लिए मटके रखवाकर लगाए प्‍याऊ

0
898

झाँसी। उड़ान जन कल्याण समिति के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर प्याऊ लगाने का कार्य किया गया। उड़ान संस्था की प्रबन्धक सीमा तिवारी ने कहा, अक्षय तृतीया बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज भी कहते हैं। इस दिन शुभ कार्य शादी ब्याह, गृह प्रवेश, नया कारोबार की शुरुआत करने के साथ-साथ दानपुण्य का कार्य भी श्रेष्ठ माना जाता है।

उड़ान जनकल्याण समिति ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गोड़ बाबा मन्दिर खाती बाबा रोड स्थित, चाँदमारी हनुमान मंदिर कारगिल पार्क सीपरी बाजार स्थित, नंदनपुरा शिवपुरी रोड पर प्याऊ लगाने का कार्य किया गया, ताकि सभी लोग इस भीषण गर्मी के मौसम मेंं ठन्डे पानी से प्यास बुझा सकें। इस अवसर पर दीपा तिवारी, अशोक तिवारी, सन्तोष तिवारी, विष्णु प्रताप सिंह, आर॰पी॰खरे, शशि तिवारी, प॰ विनोद चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी, वेद प्रकाश मिश्रा, केशवदास, राजेश यादव, नरेश यादव, सुरेन्द्र सक्सेना, नामदेव, सुरेन्द्र परमार, जगदीश परिहार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY