गुडवर्क : चार मोबाइल फोन किए बरामद

0
660

झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह के निर्देश पर साइबर सेल ने अच्छा सराहनीय कार्य किया है। इस टीम के सदस्यों ने गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को वापस दे दिया। मोबाइल फोन पाने पर संबंधित लोगों ने झाँसी पुलिस की प्रशंसा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि झाँसी में मोबाइल फोन ज्यादा गुम हो रहे हैं। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की टीम को उक्त मोबाइल फोनों को बरामद करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत साइबर सेल प्रभारी अजीत सक्सेना, कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह व महिला आरक्षक सोनाली सिंह लगी हुई थी। विभिन्न तिथियों में मिली सूचनाओं के आधार पर टीम ने कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम को सफलता मिली है। टीम ने चार मोबाइल फोन बरामद कर दिए। इसकी जानकारी टीम ने एसएसपी और एसपी ग्रामीण को दी। बुधवार को एसपी ग्रामीण ने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बैंकर्स कालोनी में रहने वाले पन्नालाल, कोतवाली थाना क्षेत्र के नईबस्ती निवासी अश्वनी वर्मा, नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कालेज कै पस में रहने वाले हसन अहमद और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नानकगंज मोहल्ले में रहने वाले शरद मिश्र को मोबाइल फोन वापस दे दिए। मोबाइल फोन मिलते ही उक्त लोगों ने झाँसी पुलिस की प्रशंसा की है।

LEAVE A REPLY