सफलता : 12 लाख केे गांजे सहित एक तस्‍कर पकड़ा

0
700

झाँसी। कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने गांजा की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को मय वैगनार समेत पकड़ लिया। कार से करीब 12 लाख का गांजा बरामद किया गया। यह तस्कर काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहा था। पकड़े गए गांजा तस्कर को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं, तस्कर द्वारा बताए गए नामों के आधार पर पुलिस ने अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी है। इसमें पुराने तस्कर भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विेदी और सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह परिहार के निर्देश पर पुलिस गांजा की तस्करी करने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई थी। बीती रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी नगर की तरफ से एक सफेद रंग की मारुति वैगनार नारायण बाग की तरफ आ रही हैं। इस गाड़ी में गांजा भरा हुआ है। इस सूचना के आधार पर स्वॉट टीम को भी बुला लिया। दोनों टीमों ने मिलकर उक्त गाड़ी को पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसके अंदर से गांजा बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के नन्दू कालोनी नारायण बाग के पास रहने वाले संजीव साहू को पकड़ लिया। इसके पास से मारुति वैगनार क्रमांक (यूपी78एए-2222), 125 किग्रा. अवैध गांजा, स्मार्ट फोन, की-पैड माईक्रोमैक्स व 1550 रुपया कैश बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक यह गांजा भिन्न-भिन्न बोरियों व पैकेटों में बंधा हुआ था।

उड़ीसा से लाकर बुंदेलखंड में करता है कारोबार
पकड़े गए गांजा तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहा है। यह गांजा उड़ीसा से दलालों के माध्यम से लेकर पूरे बुंदेलखंड में सप्लाई करता है। बुंदेलखंड में कई ऐसे दुकानें हैं, जहां खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही हैं। झाँसी में 14 दुकानें ऐसी हैं। जहां पर चोरी छिपे गांजा बेचा जा रहा हैं। इनमें भांग की दुकानें भी शामिल है। उसने कई दलाल भी पार रखे हैं। इनमें झाँसी, उरई, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट आदि स्थान शामिल है। इसके अलावा जिले की सीमा से लगे मध्य प्रदेश में भी सप्लाई करता हैं। इसी तरह के धंधे में कुछ महिलाएं शामिल हैं, जो पूर्व में जीआरपी ने पकड़ा था। उसका कहना है कि तस्करी करने वाला मास्टर माइंड दलाल को ट्रेन में सीट तक आरक्षित करवाता था। उसी सीट पर एक बैग रखा मिलता है। इसी बैग में गांजा भरा हुआ होता हैँ। इस बैग को ट्रॉली बोला जाता है।

इस टीम को मिली सफलता
गुडवर्क करने वाली टीम में सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह परिहार, कोतवाल संजय सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी विजय कुमार पांडेय, मिनर्वा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल महेश पाठक, कांस्टेबल राजीव सिंह, राकेश द्विवेदी, अंजुल यादव, योगेन्द्र सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह चौहान, पदम गोस्वामी, प्रदीप सिंह सेंगर, दुर्गेश सिंह चौहान, रमेश कुमार द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह व सोमेश शामिल रहे।

LEAVE A REPLY