भगवान चित्रगुप्त मंदिर का विधायक ने किया भूमि पूजन

0
1049

झांसी। भगवान चित्रगुप्त की जंयती के अवसर पर बुन्देखण्ड महासभा के तत्वाधान में ग्वालियर रोड स्थित सिमरधा मौजा सांई धाम मंदिर के पास कायस्थ सभागार प्रांगण में चित्रगुपत मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम नगर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम नारायण श्रीवास्तव ने की ।
सर्व प्रथम आचार्य पं. बृज किशोर भार्गव ने मुख्य यजमान महासभा के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव से विधि विधान व मत्रों उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। विधायक रवि शर्मा ने गैती – फावड़ा चलाकर भूमि पूजन किया । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भेद – भाव के भगवान चित्रगुप्त प्राणियों के कर्मो का लेखा- जोखा यमराज के दरवार में रखते है ठीक इसी प्रकार के देश का कायस्थ समाज बिना भेदभाव के अपने दायित्वों व अधिकारों का प्रयोग करता है । अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि मंदिर का निर्माण लगभग एक करोड़ की लागत से होना है जिसके लिए समस्त बुन्देलखण्ड में ब्लांक स्तर पर समितियों का गठन किया गया हैं सभा का लक्ष्य मंदिर के माध्यम से समाज को एक जुट करना है। जिसके लिए महासभा ने एक परिवार एक ईट का नारा दिया हैं कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र खरे महासचिव बुन्देलखण्ड कायस्थ महासभा ने किया । इस अवसर पर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, कुसुम लता श्रीवास्तव, राजेंन्द्र खरे, डा. जे.के. श्रीवास्तव, वी.डी. श्रीवास्तव, आर.पी. श्रीवास्तव, अरविन्द्र खरे, महेश खरे, मनीश श्रीवास्तव, नन्द किशोर श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, आशीष सक्सैंना, सतीश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अशोक सक्सैना, राजीव श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, इ. अतुर जौहरी, रामबिहारी श्रीवास्तव, अशोक खरे आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का अंत में आभार डा. जे.के. श्रीवास्तव ने किया ।

LEAVE A REPLY