अतिक्रमण अभियान चलाकर वसूले 22 हजार रुपए

0
1347

झांसी। विगत दिनों जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लिए जाने का असर अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है, जिसके क्रम में बुधवार को अपर नगर आयुक्‍त अरुण कुमार गुप्‍ता की अध्यक्षता में ईलाइट चौराहे से लेकर ग्वालियर रोड पर रेलवे क्राॅसिंग तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।


अभियान के दौरान नगर निगम के सामने बनी नालियों के ऊपर पक्के बने चबूतरों को तोड़ा गया। अभियान के दौरान लगभग 15 अतिक्रमणकारियों से 22000 रूपये जुर्माना वसूला गया।

इस सम्‍बंध में अपर नगर आयुक्‍त श्री गुप्‍ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा इलाईट से ग्वालियर रोड, इलाईट से मेडीकल काॅलेज रोड तथा इलाईट से सीपरी रोड, जीवनशाह से खण्डेराव गेट रोड, चित्रा चौराहा से बी0के0डी0 चौराहे तक आदि सड़कों को नो वेन्डिंग जोन घोषित किया जा चुका है। इस जोन में यदि कोई ठेला, ठेली या सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर व्यवसाय करता हुआ पाया जाता है, तो जुर्माना लगाते हुये उसका सामान जब्त कर लिया जायेगा। जब्त हुआ सामान वापिस न करते हुए नगर निगम द्वारा नीलाम कर दिया जायेगा। अतिक्रमण के दौरान नवाबाद थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम के साथ-साथ अतिक्रमण प्रभारी डा0 पुष्पराज गौतम, कर अधीक्षक चन्द्रिका प्रसाद एवं योगेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक सूरज प्रताप सिंह तथा सफाई निरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री एवं नगर निगम की प्रवर्तन टीम उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY