फिर सम्‍मानित होंगे डॉ. लवकुश द्विवेदी

0
906

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित बायोमेडिकल साइंस संस्थान के सहायक आचार्य एवं पूर्व समन्वयक डॉ लवकुश द्विवेदी को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान एवं उपलब्धियों को सराहते हुए पुनः एक बार चेन्नई स्थित वीनस इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा ‘आउटस्टैंडिंग फैकल्टी इन साइंस अवार्ड’ हेतु चयनित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें एक कंटेम्पोररी अकादमिक मीट के दौरान चेन्नई में दिनांक 6 जुलाई, 2019 को प्रदान किया जायेगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व पिछले वर्षों में भी डॉ. लवकुश द्विवेदी को देश की राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा आईऐआरडीओ एजुकेटर अवार्ड-2018, एक्सीलेंस इन टीचिंग & रिसर्च, ब्राइट एजुकेटर एवं अंतराष्ट्रीय यंग फैकल्टी अवार्ड्स सहित आठ पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉo द्विवेदी द्वारा अभी हाल ही में बुंदेलखंड क्षेत्र में मेडिसिनल प्लांट्स कि खेती को बढ़ावा देने के लिए उनमें औषधीय गुण परखने हेतु भारत सरकार से प्राप्त लगभग 48 लाख की परियोजना एवं इंस्टेंट नोट्स ऑन ह्यूमन फिजियोलॉजी विषय पर पुस्तक प्रकाशित करने के साथ-साथ अब तक एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन, अंतरास्ट्रीय स्तर पर लगभग 50 लेख, पेटेंट, तीन पुस्तकें, लेटर टू एडिटर आदि का प्रकाशन, एक दर्जन से अधिक कॉन्फ्रेन्सेस में आमंत्रित वक़्ता के रूप में व्याख्यान, 40 से अधिक राष्ट्रीय/अंतरार्ष्ट्रीय सेमिनार में अपना शोध प्रस्तुतीकरण किया जा चुका है। साथ ही डॉ. द्विवेदी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लगभग एक दर्ज़न शोध पत्रिका के सम्पादक एवं तमाम अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्थाओं के सदस्य के रूप में भी कार्य कर रहे है। डॉ. द्विवेदी द्वारा पढाये गए बायोमेडिकल संस्थान के 70 से अधिक विद्यार्थी अब तक नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर देश-विदेश में उच्च संस्थाओं से पीएचडी अथवा वैज्ञानिक/ शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहे हैं। उपर्युक्त के अतिरिक्त डॉ. लवकुश द्विवेदी द्वारा अपने समन्वयक कार्यकाल के दौरान विभाग में छात्रों के कौशल विकास हेतु क्लास प्रेसेंटेशन्स, ग्रुप डिस्कशन, वीडियो बेस्ड कांसेप्ट लर्निंग, क्विज़ेज, स्टूडेंट्स फीडबैक, स्टूडेंट अटेंडेंस रेगुलेटरी मैकेनिज्म आदि लागू किये जाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने में उनके योगदान को कंसीडर करते हुए संस्था द्वारा डॉ. द्विवेदी को उक्त सम्मान हेतु चयनित किया गया है।

LEAVE A REPLY