18 हजार से ज्यादा वोट ले नोटा ने हराए 8 प्रत्याशी

0
562

झांंसी। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर भले ही प. अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने साढे तीन लाख वोटों से जीत हासिल की हो और प्रधानमंत्री मोदी की सुनामी ने पूरे देश में विपक्षियों के किले को ध्वस्त कर दिया हो, लेकिन इस चुनाव में झांसी ललितपुर लोकसभा सीट में नोटा के परिणामों ने सबको हैरान कर दिया है। झाँसी लोकसभा सीट पर 18239 वोट पाकर नोटा ने चौथा स्थान हासिल किया है। झाँसी लोकसभा सीट पर 34 राउंड में मतगणना हुई और हर राउंड में नोटा ने बराबर वोट हासिल किए, जो अंत तक बढ़ते बढ़ते चुनाव में किस्मत आजमाने वाले आठ प्रत्याशियों पर भारी पड़ गए। नोटा के बाद पांचवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील प्रजापति रहे, इनको 5711 वोेट प्राप्त हुए। छठवें स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी रामगोपाल रहे। उनकोे 3807 वोट मिलेे। उनके बाद सातवें स्थान पर किसान रक्षा पार्टी के गौरीशंकर बिदुआ 3303 वोट पाकर रहे। इनके बाद जगत विक्रम सिंह, दिलशाद अहमद सिद्धकी, राजा खटीक, श्रुति अग्रवाल, कल्पना खर्र्द आदि रहे।

LEAVE A REPLY