स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देकर मनाया विश्व माहवारी सुरक्षा दिवस

0
882

झांसी। आज WORLD MENSTRUAL HYGEINE DAY के अवसर पर प्रोजेक्ट प्रयास के अंतर्गत जेसीआई झांसी रॉयल्स द्वारा जेसी मनोज अग्रवाल की अध्यक्षता में सीपरी बाजार स्थित इंद्रानगर व रेल्वे अंडर ब्रिज, ITI के समीप स्थित जौहर नगर नामक मलिन बस्तियों में स्‍थानीय महिलाओं को जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ राखी व जेसी शिवाली अग्रवाल द्वारा महिलाओं को उनकी hygeine व स्वास्थ्य सम्बंधित रोगों की जानकारी, माहवारी के दिनों में कपड़ा या अन्य कुछ इस्तेमाल करने की बजाय सेनेटरी पैड्स इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी। उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की, साथ ही उन्हें जागरूक करने के लिये लगभग 150 निशुल्क सेनेटरी पैड्स वितरित किये गये। इस अवसर पर अध्याय सचिव जेसी अनूप अग्रवाल, जेसी वीरेंद्र गुप्ता, जेसी रामू गुप्ता व जेसी सीमा अग्रवाल, प्रथम महिला जेसी शिवाली अग्रवाल, जेसी अनुराधा गुप्ता, जेजे पीहू चड्डा, जेजे मनन अगवाल आदि उपस्थित रहे। अंत मे विंग सचिव जेसी रचना चड्डा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY