गोवा में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

0
1248

झांसी। कला सोपान एवं स्व0 भगवान दास गुप्ता कला शैक्षणिक उत्थान समिति व के डी फाउंडेशन, लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा पंचम सोपान का समापन समारोह उज्ज्वल आर्ट गैलरी गोवा में संपन्न हुआ, जिसमें गोवा के वाटर कलर आर्टिस्ट कालिदास, पत्रकार व तबला वादक नितिन एवं गोवा के वरिष्ठ स्वतंत्र पोट्रेट आर्टिस्ट संजय हॉलमार्कर ने अपनी गरिमा में उपस्थिति से इस कार्यक्रम को अंतिम चरण तक पहुंचाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक जयराम कुटार डॉ श्वेता पांडेय व सह संयोजक इंजीनियर अजय राव डॉ अजय गुप्ता, आरती वर्मा, दिलीप कुमार, संजीव गुप्ता, मुकुल वर्मा का विशेष योगदान रहा । प्रदर्शनी में झाँसी, लखनऊ, कानपुर, जबलपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, दिल्ली आदि अनेक स्थानों के कलाकारों ने अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित की, जिसमें कानपुर की डॉ मधुबाला डॉक्टर राज किशोरी, जबलपुर की डॉ अरुणा, डॉ रेनु पाण्डेय, डॉ अरूण कांत पांडेय, शुभ्रा कनकने, लखनऊ के रविकांत पांडे, आरती वर्मा, संजीव गुप्ता, महेंद्र वर्मा, अवध से पल्लवी सोनी, महेंद्र वर्मा व झांसी से अमित विश्वकर्मा, अंकिता जैन, अश्वनी तिवारी, भागेश प्रभा, सुमन कुशवाहा, सानिया कनौजिया, किरण बावरिया, धर्मेंद्र कुशवाहा, दुर्गेश, राजकुमार, गजेंद्र, माधवी निराला, बृजेश पाल, आयुष पटेल आदि सहित पंचम सोपान कला प्रदर्शनी में इस बार कुल 35 कलाकारों ने अपनी लगभग 75 कृतियों को जन सामान्य के बीच में प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन अगली कला प्रदर्शनी लगी सभी कलाकृतियों पर एक बृहद कला चर्चा भी हुई जिसमें कला के विविध आयामो व कलाकार और समाज के संबंध पर परिचर्चा हुई एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सभी कलाकारों को कला स्मारिका भेंट की गई।

LEAVE A REPLY