विवि : एन.सी.सी. कैडेट्स ने निकाली जल जागरूकता रैली

0
974

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित 56 यूपी एनसीसी बटालियन झांसी के कमान अधिकारी कर्नल अमन यादव के निर्देश पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एनसीसी की इकाई कैडेट्स ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं पाॅलीथीन मुक्त नगर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकली।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में एन.सी.सी.अधिकारी प्रो. सुनील काबिया ने बताया कि यह जागरूकता रैली उनके तथा हेमंत चंद्रा के निर्देशन में निकाली गई। उन्होंने बताया कि रैली में एन.सी.सी. कैडेट्स ने नगर के गली, चैराहों एवं नुक्कड़ पर जाकर उपस्थित लोगों एवं दुकानदारों को जल संरक्षण का महत्व समझाया। कैडैटस ने उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण तथा रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग के द्वारा बारिस के पानी को पुनउपयेाग करने तथा उसे भूजल में परिवर्तित करने के प्रति लोगों को जागरूक किया।


इस अवसर पर अण्डर आॅफिसर जितिन कनौजिया, अण्डर आॅफिसर जितेंद्र पाल जैक्सन, कैडेट हेमेंद्र सिंह, कैडेट अंजुल यादव, कैडेट हिमांशु नेगी, कैडेट दीपक शुक्ला, कैडेट अनिकेत यादव, कैडेट धेरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY