बालिका सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

जागरूकता को लेकर हमीरपुर पुलिस की एक नई पहल

0
1267

राठ (हमीरपुर)। महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ किये जाने एवं इसके लिये कदम उठाये जाने के सम्बंध में शासन द्वारा माह जुलाई में चलाये जा रहे ” बालिका सुरक्षा अभियान ” के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कस्बा व थाना जरिया जनपद हमीरपुर बालिकाओं के सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु मीटिंग की गयी। इसमें बालिकाओं द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली समझने हेतु उत्सुकता जाहिर की गयी। कुछ बालिकाओं को थाना पुलिस की कार्यप्रणाली समझने हेतु विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ थाना जरिया पर बुलाया गया।

प्रभारी निरीक्षक जरिया द्वारा थाना कार्यालय में बने रजिस्टरों व थाना में नियुक्त स्टाफ की जानकारी दी एवं यू0पी पुलिस द्वारा नयी तकनीकी से कार्य करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी व थाना प्रभारी के रूप में अपने कार्य के बारे में बताया गया। थाना विजिट का उद्देश्य बालिकाओं के माध्यम से थाना स्तर की कार्यप्रणाली की सही जानकारी देना। इससे लोग निडर होकर थाना पर अपनी शिकायत दर्ज करा सके, ताकि कानून/शांति व्यवस्था हेतु जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो सके और हम एक बेहतर समाज निर्माण में अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर सके।

रिपोर्टर मुहम्मद मुख्तार राठ जिला हमीरपुर

LEAVE A REPLY