संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्य प्रणाली से परिचित हो सकेंगे विद्यार्थी

0
1007

झांसी। विद्यार्थियों को एक बार फिर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से अवगत कराने के लिये महात्मा हंसराज मार्डन स्कूल द्वारा मार्डन यूनाईटेड नेशन्स काॅन्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। इस एमयूएन काॅन्फ्रेन्य के माध्यम से प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी संयुक्त राष्ट्र संघ की गतिविधियों से परिचित हो सकेंगे। आयोजन की सफलता के लिये मुख्य समिति सहित सात और समितियां बनाई गई हैं। समिति में शामिल लोग प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर बतायेंगे कि किस मुद्दे पर उन्हें कैसे अपने विचार व्यक्त करने हैं और कैसे इसकी तैयारी करना है।
महात्मा हंसराज मार्डन स्कूल में 10 व 11 अगस्त को होने वाली मार्डन यूनाईटेड नेशन्स काॅन्फ्रेन्स के बारे में जानकारी देते हुये सेके्रटरी जनरल आगोश सक्सैना, डिप्टी सेके्रटरी विकास सहगल ने संयुक्त रूप से बताया कि एमयूएन समिति के लिये बनाई गई समिति में उनके अलावा स्कूल संस्थापक व चेयरमैन अनु मिश्रा, अशिताभ मिश्रा, आमिर खान, आकाश निगम, सानिका पांसे, प्रिया पाण्डेय, अंशुल कंचन, आयुश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल शामिल हैं। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि स्कूल द्वारा पहले भी इस तरह के आयोजन कराये जाते रहे हैं। विद्यार्थियों के लिये यह एक ऐसा मंच और सुनहरा अवसर है जहां वह अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों से अवगत होने के साथ साथ उन विषयों पर अपनी चर्चा कर सकते हैं। झांसी के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिये आमंत्रित किया गया है। विद्यार्थी भागीदारी कर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। प्रतिभागी विद्यार्थियों को काॅन्फ्रेन्स में भाग लेने के पहले प्रशिक्षित किया जायेगा और इसके लिये एक वर्कशाॅप लगाई जायेगी। इसके लिये अलग से सात कमेटियां बनाई गई हैं जो विभिन्न सब्जेक्ट पर प्रतिभागियों को तैयार करेगीं। इन समितियो में पहली लोकसभा है, जिसके स्पीकर राहुल सिंह काजला, डिप्टी स्पीकर सम्पूर्णा विस्वास हैं। यह कमेटी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण पर जोर देने के साथ आरक्षण नीति पर बोलने के लिये प्रतिभागी तैयार करेगी। दूसरी कमेटी में अध्यक्ष स्तुति पाण्डेय, राजनैतिक सलाहकार अर्जुन जोशी है जो अखिल भारतीय राजनीति दल के लिये सम्भव चुनावी सुधारों की तैयारी करायेंगे। तीसरी कमेटी का ऐजेण्डज्ञ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद है जिसके माध्यम से कमेटी के प्रधानमंत्री आमिर व भारतीय सुरक्षा सलसहकार विकास सलाहकार भारतीय विदेश नीति के बाद बालकोट पाठ्यक्रम में बारे में प्रशिक्षण देगी। चैथी कमेटी का ऐजेण्डा संयुक्त राष्ट्र महासभा है जिसके माध्यम से आंतकवाद रोकने और सामूहिक विनाश के हथियारों पर रोक लगाने के लिये अध्यक्ष अशिताभ मिश्रा व उपाध्यक्ष रोहित कर प्रशिक्षण देंगे। पांचवी कमेटी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद है जिसके अध्यक्ष चन्द्रा दास व उपाध्यक्ष अनुप्रिया कुकरेजा तकनीकि प्रगति से हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को पटल पर रखने के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र आर्थिक सामाजिक परिषद कमेटी के अध्यक्ष आतिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष आयुष अग्रवाल व निदेशक अंशुल कंचन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के ऐजेण्डे महिलाओं को स्थिति पर अध्यक्ष रिषभ अवस्थी और उपाध्यक्ष रश्मि कयात द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह जानकारी देते समय अंशुल कंचन व अभिषेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY