सूखे की विभीषका से लड़ने काेे इन माननीय ने किया यह काम

0
1282

राठ (हमीरपुर)। कई वर्षों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के लिए चरखारी विधायक ने 27 किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ यात्रा निकाली।
उन्‍होंने पैदल चलकर सरीला तहसील के शललेशवर धाम मंदिर में जल अभिषेक कर किसानों की बदहाल स्थिति को खुशी में बदलने के लिए मन्‍नत मांगी।
बतादेंं कि चरखारी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने महोबा जिले की तहसील चरखारी से 27 किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ यात्रा निकाली और जनपद हमीरपुर की सरीला तहसील में पहुंचकर सल्लेर्श्वर धाम मंदिर में जल अभिषेक कर किसानों की बदहाल स्थिति को खुशी में बदलने के लिए भगवान शिव शंकर से मन्नत मांगी।


इस दौरान राठ विधायका मनीषा अनुरागी, जनपद हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, सरीला ब्लॉक प्रमुख अरविंद मुखिया व नेता संतराम राजपूत मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुहम्मद मुख्तार राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY