शिक्षकों को शोध कार्यों की जानकारी के लिए जरुरी हैं ऐसे कार्यक्रम – प्रो. कटियार

0
624

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी विभाग के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन टेकिप १११ प्रोजेक्ट द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग में किया गया।
कार्यक्रम का शुुुुभारम्‍भ करते हुए डीन इंजीनियरिंग एवं मुख्य निदेशक टेकिप १११ प्रोजेक्ट प्रो. शिव कुमार कटियार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमोंं का आयोजन नियमित रूप से होगा, जो की हर विभाग में अलग अलग समय पर करवाया जाएगा। ऐसे कार्यक्रमोंं से शिक्षकों को नये शोध की जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय के प्रो. मिथिलेश कुमार ने बताया कि वो आज के सत्र में एंटीना सिमुलेशन में विस्तृत जांनकारी देंगे। साथ ही उन्होंने विभाग के शिक्षकों के लिए शोध की राह आसान करते हुए एंटीना की निशुल्क टेस्टिंग का प्रस्ताव दिया। इसके पश्चात कार्यक्रम के समंंव्‍यक डॉ. नौशाद अथर सिद्दीकी ने रूपरेखा प्रस्तुत कर बताया कि ये शिक्षक विकास कार्यक्रम पांच दिन तक विभिन्न सत्रों में चलेगा, जिसमे सॉफ्टवेयर के माध्यम से एंटीना डीजाईनिंग बताई जाएगी। इसके बाद विभाग के समन्वयक लाखन सिंह यादव ने बताया की जिसके पास जो ज्ञान होता है वो वही बताता है। अंत में ब्रजेन्द्र शुक्ल ने बाहर से आये सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकानाए दी। इस अवसर पर डॉ ज़ाकिर अली, राजेश वर्मा, साक्षी दुबे, अभय उपाध्‍याय, अनुपम व्यास, डॉ सादिक खान, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY