प्रबंधन और कर्मचारी के मध्य बनेंगे सौहार्दपूर्ण सम्बंध : महाप्रबंधक

0
721

झांसी। भारत हेवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड झॉंसी के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय कानपुर के सहयोग से श्रमिक सहभागिता के विषय पर 9 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एबी गुप्ता, महाप्रबन्धक (लोको, एमएम एवं सीडीसी) द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक ने कार्यक्रम को कर्मचारी एवं प्रबन्धन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया। केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा एवं महत्व पर चर्चा की एवं समस्त ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों एवं श्रमिक साथियों को कर्मचारी सहभागिता के महत्व से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई आर्थिक चुनौतियों, उत्पादकता, गुणता एवं ग्राहक संतुष्टि, सौहादपूर्ण औद्योगिक संबंध, मानव संसाधन उपागम, तनाव प्रबन्धन, सम्प्रेषण एवं सहभागिता प्रबन्धन को सुदृढ़ बनाने में ट्रेड यूनियन की भूमिका आदि विषयों पर प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ. मो. नईम, श्याम बुधोलिया, आर एन यादव, डॉ. मो. आफताब आलम एवं डॉ. उमेश कुमार संकाय सदस्य होंगे। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (ट्रान्सफार्मर प्रोडक्शन) आर एन झा एवं मानव संसाधन प्रबन्धन प्रमुख एम के खरे, अपर महाप्रबन्धक (मा.सं) आरके गौतम एवं समस्त ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारीगण एवं अन्य श्रमिक प्रतिभागीगण उपस्थित थे। संयोजन एवं संचालन डॉ. मो. आफताब आलम, प्रभारी मानव संसधान विकास द्वारा किया गया। अंत में बी कुमार, उप अभियन्ता (मा.सं.वि.) ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY