कजरारे मोटे – मोटे तेरे नैन हाय नजर ना लग जाय…..

-भजन सम्राट मनोज शर्मा पागल के भजनों पर थिरके भक्त -देर रात तक जारी रहा कार्यक्रम, अधिक संख्या में पहुंचे श्रृद्धालु

0
1508

झांसी। केशवपुर में सोमवार की शाम भजन सम्राट मनोज शर्मा पागल के नाम रही। एक से बड़कर एक भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों ने भक्तों को देर रात तक कार्यक्रम से बांधे रखा। उन्होने मंच से जैसे ही कजरारे मोटे – मोटे तेरे नैन हाय नजर ना लग जाये की प्रस्तुति देना शुरू किया तो भक्तों का हुजुम एकदम से शांत होकर उनके सुंदर भजन का सुनने को तैयार हो गया। इसके बाद तो भजन सम्राट पागल ने अपना बो जल्बा बिखेरा कि देखने और सुनने वाले सब मंत्रमुग्ध हो गये। सात दिवसीय भादो मेले के चतुर्थ दिवस पर प्रात:काल वेद मंत्रों द्वारा खाती बाबा सरकार की प्राण प्रतिष्ठा तथा शाम को विशाल कन्या भोज व प्रसाद वितरण किया गया।
देवस्थल श्री खातीबाबा केशवपुर धाम धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में जारी श्री केशवपुर धाम महोत्सव के चौथे दिन इन्दौर से आये भजन सम्राट मनोज शर्मा पागल ने नैनन में श्याम समाये गयो, मौये प्रेम रोग लगाये गयो भजन पर भक्तों से खूब वाहवाही लूटी। अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होने भजन श्याम बुलाये राधा नहीं आये, आजा मेरी प्यारी राधे बागो में … इस श्याम दीवाने के पागल पन की हद है आदि पर भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। इसके बाद उनकी सिलसिलेबार प्रस्तुतियां देर रात तक जारी रही। न्यास के संरक्षक गुरु जी श्री ब्रजमोहन मिश्रा (बिरजू महाराज) के निर्देशन में प्रात:काल वेद मंत्रों द्वारा खातीबाबा सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। शाम को विशाल कन्या भोज व प्रसाद वितरण किया गया। इसमें सभी भक्तों ने भगवान के प्रसाद को ग्रहण किया। भक्तों ने मंगल गीत गायन के बीच श्रृद्वा पूर्वक असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया गया। सोमवार को मंदिर परिसर में भक्तों ने अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा सरकार का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान राजेश शर्मा, राजकुमार साहू, अनूप सहगल रामस्वरूप साहू, अमोद किल्पन, ,पुष्पेन्द्र सिंह दतिया, विनोद साहू बालाजी, वीर सिंह बेटा, बैकुंठ नाथ चतुर्वेदी, संजय कंचन, लाला राम राजपूत, भैरव,सरनाम सिंह ,उमेश,हलकू महाराज ,टिल्लू महाराज प्रमोद गंधी, प्रदीप सैनी हरिमोहन ग्राम बेटा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY