जि‍नके द्वार पर नहीं म‍िला जि‍से न्‍याय समाधान द‍िवस में उन्‍होंने ही सुनी गरीब की गुहार

0
875

राठ (हमीरपुर)। कई बार जि‍लाधि‍कारी के द्वार पर गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहींं हुई, लेक‍िन समाधान द‍िवस में आख‍िर ज‍िलाधि‍कारी ने ही गुहार सुनी और मामले की जांच के आदेश भी द‍िए। आवास न मि‍लने पर पात्रों ने जिलाधिकारी से परियोजना विभाग अधिकारी, बीडीओ व सचिव की श‍िकायत की, ज‍िसको संज्ञान में लेते हुए जि‍लाधि‍कारी ने तुरंत जांच के आदेश दि‍ए।
मामला जनपद हमीरपुर के राठ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मझगवाँ का है जहां पर पात्र होते हुए भी आवास के लिए दर-दर भटक रहा है एक परिवार। पीड़ित ने बताया कि अपात्रों को आवास आवंटित कर दिया गया जिनकी मृत्यु आज से कई साल पहले हो चुकी है। पीड़ित ने बीडीओ, सचिव परियोजना अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा क‍ि वह रि‍श्‍वत ना देने पर कई साल से भटक रहा है। पीड़‍ित के अनुसार उनका परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर भी कई बार श‍िकायत कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी। आज संपूर्ण समाधान दिवस में राठ तहसील में परिवार सहित पहुंचा यह पीड़ित और जिला अधिकारी से दोबारा लगाई न्याय की गुहार जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे द‍िए हैं।

रिपोर्टर मुहम्मद मुख्तार राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY