म‍िला स‍िर्फ 19 क‍िलो चांदी व 135 ग्राम सोना, बाकी माल कहां गया? व्‍यापार‍ियों ने पूछा

0
1009

झांसी। लूटकांड के खुलासे में सभी आरोपी ग‍िरफ्तार हो गए, लेक‍िन लूट का माल पूरा बरामद नहीं हो पाने से व्‍यापार‍ियों में आक्राेेश व्‍याप्‍त है और इसको लेकर उन्‍होंने ज‍िलाध‍िकारी से गुहार लगाते हुए बाकी माल बरामद कराने बात कही है।
बता दें क‍ि व‍िगत 8 जुलाई को गुरसराय में मेन बाजार में हुई एक सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की घटना का अनावरण पुलिस ने कर दिया था, लेकिन एक बार फिर यह लूटकांड गरमा गया है। गुरसराय के व्यापारियों ने यहां के स्थानीय व्यापारी नेताओं के साथ मिलकर इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया है कि लूटकांड का पूरा माल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। बताते चलें कि पुलिस ने इस मामले में लूटकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था तथा लूटे गए माल में 19 किलो चांदी व 135 ग्राम सोना बरामद किया था। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में गुरसराय के सराफा बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र बरसैया, उत्कर्ष सिंघई, अमन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, समीर जैन, सुनील जैन आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर घटना में लूटे गए पूरे माल को बरामद किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने का आश्वासन दिया है।

र‍िपोर्ट – प्रभात साहनी

LEAVE A REPLY