तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबा मकान मालिक

0
774

हमीरपुर। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया, मकान के मलबे में मकान मालिक भी दब गया। उसको निकालने के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
मामला जनपद हमीरपुर की कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला बदनपुर का है, जहां पर बरसात के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। उस समय मकान मालिक हबीब घर पर मौजूद था, जो मलबे में दब गया। इससे परिवार में कोलाहल मच गया। मुहल्ले के लोगों ने मलबा हटाना शुरु कर दिया। घटना की पुलिस को सूचना देदी गई। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए और बगैर देर किए बचाव कार्य शुरू कर दिया। घंटो की मशक्कत के बाद मलबे में दबे मकान मालिक हबीब को सकुशल निकाल लिया गया, जिसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
खबर म‍िलते ही मौके पर आला अधिकारी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडीएम विनय प्रकाश मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद घंटो बीत जाने पर सफलता प्राप्त की और मलबे में दबे व्यक्ति को सकुशल निकाल कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए सदर अस्पताल में दिया।

रिपोर्टर मुहम्मद मुख्तार राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY