वि‍व‍ि : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

वि0वि के श‍िक्षण संस्थान में संगोष्‍ठी का हुआ प्रारंभ

0
743

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्‍वव‍िद्यालय के श‍िक्षा संस्थान द्वारा शैक्षणिक कौशल एवं व्यावसायिक विकास विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी के प्रथम दिन की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गाँधी सभागार में किया गया। इसमें श‍िक्षा संस्थान की छात्राओं नें डांडिया की प्रस्तुति दी। नेहा और समूह ने भारतीय लोक नृत्य एवं श्रद्धा ने क्लासिकल नृत्य से सबका मन मोहा। नरवदा ने ‘अजीब दास्तान है ये…’ और जितेन्द्र ने ‘कभी तो आसमां से…’ गज़ल गा कर समां बांध दिया। दामिनी मेघा और ममता ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पांच वर्ष विदित त्रिवेदी एवं 12 वर्श की मानवी शर्मा ने भी नृत्य सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. जे. वी. वैषम्पायन, अधिश्ठाता छात्र कल्याण प्रो देवेेश निगम, विभागाध्यक्ष श‍िक्षण संस्थान डाॅॅॅ. पुनीत बिसारिया, विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग डाॅॅ. मुन्ना तिवारी आद‍ि उपस्थित रहे। संचालन रेखा लगरखा ने किया।

LEAVE A REPLY