लापरवाह कार्मिकों को करें चिह्नित, दें दंड

- मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने शतप्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची बनाने की दी हिदायत

0
939

झाँसी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रत्येक जनपद में उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाए, मिलेनियम व नए मतदाताओं का सम्मान किया जाए। मतदाता सूची का संक्षिप्त पुर्निरिक्षण कार्य चल रहा है, जो अपेक्षाकृत संतोषजनक नहीं है। अतः ऐसे कर्मी जो सही ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे उन्हें चिह्नि कर कार्रवाई अवश्य की जाए। बूथ पर विशेष तिथि के अवसर पर जनप्रतिनिधियों व मीडिया का सहयोग अवश्य लें। मतदाता सूची शतप्रतिशत शुद्ध होना अनिवार्य है ताकि मतदान पूर्ण शुद्धता के साथ हो सके। यह निर्देश प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेकटेशंवर लू ने जनपदों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारियो को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुर्नरिक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए दिए।
योजना भवन एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डुप्लीकेट, शिफ्टेड तथा डेथ वोटर को डिलिट किए बिना शुद्ध मतदाता सूची तैयार नहीं हो सकती। बूथ पर उच्च अधिकारी स्वयं भ्रमण कर समीक्षा करें तो कार्य में तेजी के साथ शुद्धता भी आएगी। उन्होने बताया कि पुर्नरीक्षण कार्य तीन सप्ताह में बढ़ाकर पांच सप्ताह इसलिए किया गया कि हम इस समय का सही प्रयोग कर मतदाता सूची में अधिक से अधिक 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को सूची में शामिल कर सकें। यह बेहद अनुकूल समय है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले जिलाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। ऐसे जिले जहां प्रगति ठीक नहीं है अति शीघ्र रणनीति तैयार कर कार्य करें। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि बीती दो विशेष तिथियों में कई मिलेनियम मतदाताओं को चिह्नित कर सम्मानित किया गया तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चिह्नित सभी मिलेनियम एवं नए युवा मतदाताओ का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 2017 से सात जनवरी 2018 (विशेष अभियान दिवस) तक विधान सभा क्षेत्र बबीना में 1270 फार्म 6 प्राप्त हुए, जिसमें 316 फार्म 18-19 वर्ष के युवाओं के हैं। इसके अलावा 687 फार्म 7 प्राप्त हुए, 545 फार्म 7 प्राप्त हुए तथा 140 फार्म 8 प्राप्त हुए। विधान सभा मऊरानीपुर में 546 ने मतदाता बनने के लिए फार्म भरा जिसमें 361 आवेदक 18-19 वर्ष के हैं। 334 फार्म 7, 63 फार्म 8 प्राप्त हुए। गरौठा विधानसभा में 1152 ने फार्म 6 भरे जिसमें 18-19 वर्ष के 458 शामिल हैं। 69 ने फार्म 7 एवं 128 ने फार्म 8 भरकर जमा किए।
इस अवसर पर एडीएम हरीशंकर, एसडीएम सदर अनुनय झा, मऊरानीपुर बीके त्रिपाठी, टहरौली नन्हकू, एसीएम प्रदीप कुमार, एडीआईओ आसिफ खान, तहसीलदार श्रीराम यादव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY