हौंसलेे से ज‍िंदगी की उड़ान होती है- राकेश झा

0
863

झांसी। जेसी आई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्याय अध्यक्ष केके बजाज एवं सप्ताह संयोजक जेसी दिलीप व डॉ ममता दासानी, जेसी शैलेन्द्र व पूजा चौधरी की संंयुक्त अध्यक्षता एवं चार्टर अध्यक्ष जेसी ई. विजय अग्रवाल के सानिध्य में जेसी सप्ताह के द्वितीय दिवस हीरो ऑफ इंडिया डे मनाया गया। इस दौरान वासुदेव तिवारी इंटर कॉलेज की छात्राओं को जोन ट्रेनर राकेश झा द्वारा हीरो ऑफ इंडिया विषय पर ट्रेनिंग दी गई।

ट्रेनर राकेश झा ने बताया की हौसला बढ़ा होता है, हौसले से ही जिंदगी की उड़ान होती है। साथ ही अध्याय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसके अंतर्गत एशियन बरियाट्रिक्स के डॉ संजय पटोलिया, डॉ जीतेन्द्र शर्मा ने रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा आदि का परिक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर का लगभग 80 लोगों ने लाभ उठाया। उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष जेसी आनंद अग्रवाल रहे। अध्याय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक नवीन लालवानी ने विशिष्ट अतिथि एवं डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जेसी पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, विजय गैडा, अमर बजाज, पवन अग्रवाल, अमित- अंजू अग्रवाल, राधिका बजाज, करण- नीतू पटवा, दीपक अग्रवाल, ओ.पी. -किरण अग्रवाल, राजीव -ममता गर्ग, अभिनंदन-नीलम मोदी, मनीष मित्तल, सुशील लहरिया आद‍ि उपस्‍थ‍ित रहे। संचालन सप्ताह संयोजक जेसी दिलीप दासानी एवं आभार सचिव राकेश अग्रवाल एवं विंग सचिव मधु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY