छात्रों में लीडरश‍िप काेे प्रमोट करने के बताए तरीके

0
671

झांसी। जेसीआई मनस्विनी द्वारा हीरो आॉफ इंडिया कॉंटेस्ट का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल जेसीआई वीक में जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा दूसरे दिन Declamation Contest- हीरो आॉफ इंडिया का बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज में आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जेसीआई मनस्विनी की अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ ध्रुव अग्रवाल प्रधानाचार्य, बीबीसी कालेज ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज़ोन ट्रेनर रजनी गुप्ता ने छात्रों को पहले ट्रेनिंग दी कि किस तरह वे अपनी बात रखें। इस कॉंटेस्ट में छात्रों को अपने विचार रखने थे कि वे किस तरह यूथ/लीडरशिप/चेंज को प्रमोट कर सकते हैं। इसमें करीब 50 बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य डॉ ध्रुव अग्रवाल ने मनस्विनी के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की और बधाई दी। इस मौके पर जेसी रजनी गुप्ता, मनीला गोयल, कल्पना खर्द, रीना अग्रवाल, राधा अग्रवाल, अवंतिका अग्रवाल, अलका मित्तल, विनीता नगरिया इत्यादि मनस्विनी के सभी सदस्य व कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम संयोजिका जेसी कल्पना खर्द ने संचालन व अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY