सांसद धन लक्ष्‍मी योजना ‘ बेटी है तो कल है’ में पहली बेटी बनी इशि‍का

0
638

झांसी। इलाहाबाद बैंक-रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित संसदीय कार्यालय (इलाहाबाद बैंक-रेलवे स्टेशन मार्ग, झाँसी) में पूर्व घोष‍ित सांसद धन लक्ष्मी योजना “बेटी है तो कल है” का शुभारम्भ किया गया। योजना के तहत पहली लाभार्थी के प‍िता को चंदन के दो पौधे प्रदान कि‍ए गए।
इस दौरान सांसद कार्यालय प्रतिनिधि / प्रभारी क्रमश: अतुल अग्रवाल व एमके त्रिवेदी ने कुo इशिका पुत्री महेश्वरी दास निवासी – प्रेमगंज, सीपरी बाजार झाँसी को प्रमाण पत्र सहित 2 चंदन के पौधे निःशुल्क उपहार स्वरुप दिए। इससे बेटी के जीवन को स्वावलंबी व उन्नत बनाने में सहयोग मि‍लेगा। महेश्वरी दास द्वारा वचन दिया गया क‍ि वह इन पौधों को बेटी की तरह पालन करके बेटी के सपनो को साकार करेंगेे।

LEAVE A REPLY