नेहा ति‍वारी बनी सुपर टैलेण्‍टेड माॅॅम

0
1932

झांसी। जेसी आई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्याय अध्यक्ष केके बजाज एवं सप्ताह संयोजक जेसी दिलीप व डॉ ममता दासानी, जेसी शैलेन्द्र व पूजा चौधरी की संंयुक्त अध्यक्षता एवं चार्टर अध्यक्ष जेसी ई. विजय अग्रवाल के सानिध्य में जेसी सप्ताह के तृतीय द‍िवस वीमेन एम्पावरमेंट के तहत झांसी की महिलाओं के लिए *सुपर टैलेंटेड मॉम * प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

इसमें नेहा तिवारी सुपर टैलेंटेड मॉम एवं वर्ग एक में डांसिंग में प्रथम दीपाली अग्रवाल एवं द्वितीय शेफाली अग्रवाल एवं गायन में सुषमा रिछारिया प्रथम एवं ज्योति सिंह द्वितीय रही। वर्ग दो में डांसिंग में अलका अग्रवाल प्रथम एवं सुनीता गुप्ता द्वितीय एवं गायन में गीता झा प्रथम एवं रागिनी सिंह द्वितीय रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि‍ श्रीमती सुनीता शर्मा धर्मपत्नी विधायक एवं विशिष्ट अतिथि रेखा अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम के जज शैलजा अग्रवाल एवं सुरेंद्र नरवरिया रहे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर जेसी पंकज अग्रवाल-किरण अग्रवाल, अमर बजाज, चंदा, राकेश झा, राधिका बजाज, करण- नीतू पटवा, नंदिनी अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, हिना पमनानी आदि मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक सीमा अग्रवाल एवं रश्मि श्रीवास्तव ने किया एवं आभार विंग सचिव मधु अग्रवाल ने व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY